जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नाराज इनौस द्वारा जुलूस व् ऊर्जा मंत्री का पूतला दहन

एस. पी सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अस्पताल चौक का बीते पांच दिनों से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित रहिवासियों ने इनौस के बैनर तले 2 जुलाई को शहर में जुलूस निकाला।

जानकारी के अनुसार जला ट्रांसफार्मर अविलंब बदलने समेत ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड के तमाम जले एवं खराब ट्रांसफार्मर बदलने, ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर तार, पोल, स्वीच, हैंडल आदि बदलकर प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अस्पताल चौक पर ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंका।

इससे पूर्व जले ट्रांसफार्मर एवं विधुत अनापूर्ति से आक्रोशित इनौस कार्यकर्ताओं ने झंडा, बैनर लेकर अस्पताल चौक से नारा लगाते जुलूस निकाला, जो बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने की।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि बीते 5 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। भीषण गर्मी में पंखे, कुलर बंद है। जलापूर्ति बाधित है। लगातार फेज उड़ने, तार टूटने, खराब हैंडल, स्वीच, ब्रेकर आदि के कारण उपर से मिले बिजली का भी आपूर्ति नीचे तक ठीक से नहीं हो पाता है।

सभा को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजली को निजी हाथों में सौंपने के बाद भी आशातीत सुधार नहीं हो पाया। विधुत विभाग सिर्फ पैसा वसूली करने वाला विभाग बनकर रह गया है। माले नेता ने कहा कि जनता प्रीपेड मीटर का विरोध कर रही है। विभाग प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे।

अध्यक्षीय संबोधन में मो. एजाज ने कहा कि दो दिनों में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आगामी 5 जुलाई को विद्युत उपभोक्ता सड़क जाम आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। अंत में ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया।

जुलूस व् सभा में उपरोक्त के अलावा मो. चांद, रॉकी खान, विजय कुमार, मो. ज़ुबैर, मो. तौसिफ, फूल बाबू, मो. रजा, मो. परवेज इक़बाल, मो. सरफराज, मो. तौसिफ एकबाल, मो. मुन्ना, विरजू कुमार, आलोक कुमार, मो. मुजफ्फर, राजू कुमार आदि शामिल थे।

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *