श्रीश्री 108 विश्वकर्मा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ

कलश यात्रा में शामिल हुए आम भक्तगण

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के गैडा़ डूंगो में 17 फरवरी को श्रीश्री 108 श्री विश्वकर्मा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा संतूर्पी से खेडूवा नदी तक प्रारंभ हुआ।

साथ ही गीत, भजन, नारे, जयकारे यथा जय विश्वकर्मा बाबा, जय श्रीराम, जय श्री हनुमान के जयकारों के साथ भक्ति में ग्रामीण दिखे। संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिदिन प्रवचन वाल व्यास अनिल महाराज के द्वारा आयोजित किया गया।

जानकारी के अनुसार 18 फ़रवरी को यज्ञ मंडप पूजन, देवी पूजा, नगर भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 19 फ़रवरी को हवन विसर्जन, कन्या पूजन, ब्राह्मण भोजन, नगर भोजन के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ संपन्न होगी। उक्त जानकारी यज्ञ कर्ता श्यामलाल शर्मा, विजय वर्णवाल ने दी।

मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता शत्रुघ्न मंडल (BJP Shatrughn Mandal), कोडरमा संसद प्रतिनिधि सुधीर सिंह, भाजपा मंडल मंत्री हरि यादव, बजरंग दल संयोजक धर्मवीर यादव, रामचंद्र पासवान, जरमुने दक्षिणी पंचायत के मुखिया संतोष रजक, समाजसेवी भैरव यादव, बाबुनी यादव, आदि।

राजू पांडेय, मनोज यादव, जागेश्वर पंडित, रामचंद्र पासवान, प्रेम यादव, शंभू शर्मा, सुनील शर्मा, मिथुन शर्मा, मोहन शर्मा, रवि शर्मा, रामलाल शर्मा, शशि शर्मा इत्यादि हजारों से अधिक ग्रामीण माताएं बहने युवा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *