तिलैया में सीएससी भारत गैस सर्विस सेंटर एवं कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घघाटन

सुदूरवर्ती क्षेत्र मैं कॉमन सर्विस सेंटर देगी लोगों की सेवाए-राजेंद्र मंडल

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के खरकी पंचायत के हद में सुदूरवर्ती तिलैया में 5 फरवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर सीएससी (CCL) भारत गैस सर्विस सेंटर (Indian gas service center) एवं कॉमन सर्विस सेंटर का विधिवत उद्घघाटन समाजसेवी सह नेता राजेंद्र मंडल, मुखिया फूलचंद मांझी एवं पंसस सुरेश मांझी के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर समाज सेवी मंडल ने कहा कि तिलैया आदिवासी सुदूरवर्ती क्षेत्र हैं। यहां के रहिवासियों को बनासो, नवादा, विष्णुगढ़ जाना पड़ता है। जो काफी दूरी पर है। दूरी होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में यह केंद्र काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि तिलैया छोटी सी सुदूरवर्ती गांव है, यहां दुकानें खुलने से चौक चौराहे मोड़ साबित हो रही है। यह सर्विस सेंटर खुलने से सुदूरवर्ती गांव के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी।

मौके पर मुख्य रूप से सीएससी भारत गैस सर्विस सेंटर एवं कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक प्रवीण कुमार ने कहा कि यह सर्विस सेंटर से जाति, आवासीय, आय, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंश्योरेंस, जमा निकासी एचडीएफसी बैंक द्वारा किया जाता है। गैस रिफिल अथवा नया कनेक्शन इत्यादि प्रज्ञा केंद्र की सभी कार्य किया जाता है।

मौके पर स्थानीय रहिवासी राम लखन महतो पूर्व उप मुखिया, टीपन साह, मोहम्मद आसिफ अंसारी, महावीर मांझी, सोमर महतो, डेगलाल साव, रवि मंडल, करण मंडल, परमेश्वर मंडल, घनश्याम महतो, छक्कन महतो आदि उपस्थित थे।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *