लगातार बारिश को देखते हुए अधिकारी रहे अलर्ट-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 19 अक्टूबर को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी गयी कि लगातार हो रही बारिश के अलावा मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन और जिले में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।

ऐसे में उपर्युक्त तथ्यों को देखते हुए उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने जिला स्तर के वरीय अधिकारियों एवं सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया हैं।

साथ ही नगर निगम देवघर, नगर परिषद मधुपुर एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया है, ताकि आमजनों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त भजंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।

साथ ही आंधी तूफान के कारण किन्ही पथों पर अगर आवागमन बाधित होती है तो पथ को यथावत चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि लागातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की पूरी संभावना है।

खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां कच्चे मकान हैं। ऐसे में सभी प्रखंडों में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर, पास के स्कूल भवनों, पंचायत भवनों या किसी अन्य उपर्युक्त भवन के राहत शिविर में उन्हें सुरक्षित रहने की आवश्यक सभी सुविधा मुहैया कराई जा सके।

सबसे महत्वपूर्ण थानों, पंचायतों के प्रतिनिधियों और “सुरक्षित गांव, हमर गाव” समूहों के साथ निकट संपर्क और समन्वय में रहें, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम सही नहीं होने पर प्रयास करें कि अपने परिजनों के साथ अपने घरों मे ही रहें। विशेष परिस्थिति में ही अपने घरों से बाहर निकलें।

इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश से खतरे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए जान माल की सुरक्षा के लिए हम सभी को पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

 116 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *