ऑफिसर्स क्लब में पेंशन अदालत सह समन्वय बैठक का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में 2 नवंबर को ऑफिसर्स क्लब (Officers Club) कथारा में पीएफ एवं पेंशन अदालत सह समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कोलियरी क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के लंबित भविष्य निधि तथा पेंशन विवाद मामलों से संबंधित विषयों को रखा गया। यहां दर्जनों लंबित पीपीओ ऑर्डर पत्र कोयला खदान भविष्य निधि विभाग द्वारा सेवानिवृत्त श्रमिकों के आश्रितों को सौंपा गया।
जबकि क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने उपस्थित सहायक आयुक्त को बुके देकर, श्रीफल भेंटकर तथा सम्मान का प्रतीक शॉल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) रांची के सहायक आयुक्त बिजय प्रसाद ने कहा कि कामगारों का पैसा गलती से कट सकता है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि वैसे सेवानिवृत्त कर्मियों का स्टेटमेंट उनके कार्यालय में भेज दें, ताकि निबटारा समय से किया जा सके।
उन्होंने पीएफ तथा पेंशन के लंबित मामलों के संबंध में कहा कि कई स्तर पर गलतियां होती है, जिसे फैक्ट फाइन्डींग कमिटी बनाकर उसे सुधारा जा सकता है। साथ हीं कहा कि लंबे समय से लंबित मामलों का निबटारा करने में विभाग को खासे परेशानी होती है। विभाग में फैले भ्रष्टाचार के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसके लिए सतर्कता विभाग सक्रिय है।
कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने कहा कि आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेंशन तथा पीएफ विवादों का निबटारा करना है। मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक सीएमपीएफ अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रबंधन की सोंच मामलों का यथासिघ्र निष्पादन करना है।
उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में कई स्तर पर गलती होने से ही निबटारे में अनावश्यक विलंब होता है। इस अवसर पर स्व दुर्योधन महली की विधवा छाया देवी, स्व अनवर अली के पुत्र मो. रहीम, स्व परमानंद मिश्रा की विधवा अनु मिश्रा, सेवानिवृत्त कर्मी महेंद्र कुमार यादवेंदू आदि ने अपनी पीएफ व् पेंशन संबंधी समस्याओं को रखा।
मौके पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य अजय कुमार सिंह तथा कामोद प्रसाद ने क्षेत्र के सौ से अधिक सेवानिवृत्त कर्मियों के दो प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन कटौती राशी की वापसी को लेकर सवाल खड़े किये।
एसीसी सदस्य शमशुल हक, राजकुमार मंडल, पीके जयसवाल, बालगोबिंद मंडल, रामेश्वर साहु, वेदब्यास चौबे आदि ने पीएफ एवं पेंशन से जुड़े मामलों में नाम में गलती के साथ-साथ नोमिनी संबंधी विवादों आदि विषयों के समाधान का आग्रह किया।
मौके पर उपरोक्त अधिकारियों के अलावा भविष्य निधि कार्यालय रांची के वित्त अधिकारी सुमन उरावं, सहायक मो. कमरुल हसन, सुशांक आनंद, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, आदि।
कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, जेपी यादव, एससी पासवान, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, एमटी आलोक कुमार, स्नेहा पटनायक आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन गुरुप्रसाद मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार ने किया।
429 total views, 1 views today