बैठक में जिलाधिकारी ने वैशाली जिले के नशेरियो को जेल भेजने का दिया निर्देश

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय में बीते 12 फरवरी को बैठक किया गया। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशीली पदार्थों की रोकथाम और धर-पकड़ के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला गोपनीय शाखा के ओएसडी सहित मद्य-निषेध विभाग से संबंधित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने निर्देश दिया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के दौरान जो कोई नशे की हालत में पाया जाएगा, उसे सीधा जेल भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित जगहों पर नाकाबंदी और छापामारी शुरू कर दें। उन्होंने जिले में पदस्थापित ड्रग्स इंस्पेक्टर को टीम बनाकर जिले के सीमा क्षेत्र (बॉर्डर एरिया) तथा अन्य सभी संभावित जगहों पर गहन जांच का निर्देश दिया।

उन्होंने एक्साइज विभाग को सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित कर इस संबंध में माइकिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही किए जानेवाले सभी कार्यों का दस्तावेजीकरण करने का निर्देश दिया। साथ हीं सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होली और लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष कर कार्य में लापरवाही बरतने वालो को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जायेगा।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *