सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, 6 इंच के स्थान पर डेढ़ से दो इंच की जा रही ढलाई

लगभग चार करोड़ की लागत से विस्थापित गांव गागा में बन रहा सड़क

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अरजुवा पंचायत के तेनुघाट डैम के विस्थापित गांव गागा में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का रहिवासियों द्वारा आपत्ति किया गया है।

बताया जाता है कि लगभग 4 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम गागा से मेरुदारू तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क का शिलान्यास गिरिडीह सांसद और गोमियां विधायक ने संयुक्त रूप से किया था। यह काम क्लासिक कम्पनी ने लिया था, जिसके द्वारा काम का शुरुआत किया गया।

मगर काम की शुरुआत में ही सड़क का निर्माण घटिया किस्म से किया गया। जिसका स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा। ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है।

कहा गया कि ठेकेदार द्वारा जहां सड़क के निर्माण में प्राक्कलन को अनदेखा कर जैसे तैसे सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जबकि सड़क की मोटाई 6 इंच की होनी चाहिए। उस स्थान पर ठेकेदार द्वारा कार्य में लीपा पोती कर महज डेढ़ से दो इंच की ढलाई कर सड़क निर्माण की जा रही है।

इस मामले पर ग्रामीण ललिता देवी ने बताया की जहाँ सड़क छः इंच ढालना है, वहां ठीकेदार मनमानी तरीके से डेढ़ से दो इंच ढाल कर निकल जा रहा है। ठेकेदार किसी की बात भी नहीं सुन रहा। इससे अच्छा पुराना वाला ही सड़क सही था।
वहीं संजू देवी ने बताया की सड़क पुराना वाला ही सही था। अभी सड़क ढलाई भी अच्छी तरह से नहीं हो रही है।

साथ हीं सड़क ढलने के बाद घर में पानी घुस जा रहा है। जिससे आपस में तनाव उत्पन्न हो जा रहा है। कुंती देवी ने बताया कि सड़क ऐसा ढलाई की है कि घर में पानी घुस जा रहा है। ठेकेदार मात्र दो इंच ही ढलाई कर रहा है।

ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि ठीकेदार कभी भी कार्य देखने नहीं आया की कैसे काम हो रहा है। उसने बताया कि सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष है। इसे लेकर ग्रामीण रहिवासी आक्रोशित है तथा ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के बीच में महज डेढ़ से 2 इंच की ढलाई कर निर्माण में जमकर ठेकेदार के द्वारा लुट खसोट की जा रही है। कहा कि इस सड़क से पूर्व बना पुराना सड़क इससे कहीं अधिक मजबूत व टिकाऊ था। यह सड़क सिर्फ सड़क बनाने के नाम पर सरकारी राशि की लूट खसोट है।

अगर सड़क बनाना ही है तो उचित मापदंड के अनुसार निर्माण होनी चाहिए, जिससे सड़क लंबे समय तक चल सके और सरकारी पैसों की बर्बादी ना हो। ग्रामीणों ने बोकारो जिला उपायुक्त से जांच कर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने एवं सड़क को सही तरीके से बनाने की मांग की गई है।

मालूम हो कि गागा से मेरु दारू मुख्य पथ बोकारो जिला को रामगढ़ जिला से जोड़ती है। प्रखंड क्षेत्र के मेरुदारू, अरजुवा, ओरदाना, पतकी सहित अन्य गांव के रहिवासियों का रामगढ़ जिला के रजरप्पा जाने का यह मुख्य मार्ग है। जहां यहां के बेरोजगार युवा रोजगार हेतु प्रतिदिन आवागमन करते हैं। उक्त सड़क के निर्माण होने से गांव से रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले रहिवासियों को आवागमन में आसानी होगी।

उक्त मामले पर विभाग के जेई मनीष कुमार ने 30 जुलाई को कहा कि सड़क निर्माण कार्य की जांच की जाएगी। इसके बाद हीं इस मामले में कोई कार्रवाई संभव होगा। वहीं इस मामले पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यदि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जायेगा।

पंचायत मुखिया उर्मिला देवी ने कहा कि ठीकेदार को फोन करने पर फोन हम जनप्रतिनिधि का भी नहीं उठाता है, तो वह आम जनता का क्या सुनेगा। बताया कि सड़क का निर्माण पूर्ण घटिया हो रहा है। इसकी शिकायत बोकारो डीसी से करुँगी।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *