किरीबुरू एवं गुवा में तेज हवा के साथ वर्षा से कई पेड़ घराशायी

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में किरीबुरु और गुवा के आसपास के क्षेत्रों में 3 मई की शाम हुई तेज वर्षा व आंधी से तापमान में भारी गिरावट के साथ-साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर के समय भी आम दिनों की तुलना में तापमान काफी कम देखा गया है। इसकी मुख्य वजह आसमान में निरंतर बादलों का छाया रहना रहा।

जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक काले बादल आसमान में छाने लगे और तेज हवाओं के साथ बारिश प्रारम्भ हुई। तेज हवा के कारण गुवा के न्यू कॉलोनी (New Colony of Gua) मे एक बड़ा एवं जर्जर पेड़ स्वतः घराशायी हो गया। इसके बाद मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया।

यही हाल किरीबुरु में भी रहा। गुवा एवं किरीबुरु में तेज हवा के दमदार वर्षा हुई, जिसके कारण यहां का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 36 डिग्री पर जा पहुंचा। जिससे प्रचंड गर्मी झेल रहे रहिवासियों को तत्काल राहत महसूस हो रहा है।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *