जनसंवाद में आमजनों ने की त्रुटिपूर्ण स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग

प्रीपेड मीटर के खिलाफ आंदोलन जन-अभियान का रूप ले लिया-सुरेंद्र प्रसाद सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। त्रुटिपूर्ण प्रीपेड मीटर के खिलाफ आंदोलन अब जन अभियान का रूप ले लिया है। गांव-गांव में आम जनता गरीबों का खून चुसने वाला मीटर बताकर इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। इसे लेकर जनता आंदोलन कर रही है। भाकपा माले जनता के आंदोलन के साथ है। माले तेज चलने वाला प्रीपेड मीटर वापस लेने की मांग को लेकर गांव-टोले में जनता को साथ लेकर आंदोलन करेगी।

उक्त बातें भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी सदस्य एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 14 अगस्त को जन संवाद के क्रम में कही। माले नेता सिंह ने कहा कि आखिर क्या बात है कि प्रीपेड मीटर सरकारी विभाग, कार्यालय, अधिकारी के आवास पर नहीं लगाकर पहले आम उपभोक्ताओं को बली का बकरा बनाया जा रहा है।

कहा कि इसमें निश्चित हीं सरकार की दोरंगी नीति दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। जनता सब समझती है। भाकपा माले प्रखंड सचिव सिंह ने ताजपुर प्रखंड के हद में गौसपुर सरसौना पंचायत के मुर्गियाचक में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जन प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए जन आंदोलन जरूरी है, ताकि बहरी व्यवस्था को बात समझ में आये।

मौके पर मो. शकील, मो. गुलाब, जैबुन निशां, अर्जुन कुमार, नीलम देवी आदि उपस्थित थे। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित अति निर्धन परिवारों को 2-2 लाख रुपए सहयोग राशि देने, अंचल द्वारा 70 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, गरीबों को पक्का मकान देने, भूमिहीनों को वासभूमि देने, मनरेगा, अंचल, थाना, प्रखंड, बाल विकास कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई।

इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर आगामी 22 अगस्त को भाकपा-माले द्वारा अंचल-प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील आमजनों से की गई।

 57 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *