खतियान, विस्थापन, आरक्षण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन तेज होगा-इमाम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड यूथ एशोसिएशन के सौजन्य से खतियान आधारित स्थानीय नीति, खतियानधारी रैयत-विस्थापितों के साथ शोषण, आरक्षण नीति, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उलगुलान की रणनीति बनाने के लिए 3 अक्टूबर को सिद्धु-कान्हु के गांव भोगनाडीह में आवश्यक बैठक बुलाई गई। अध्यक्षता पुर्व प्रमुख छोटो हांसदा तथा संचालन नंदलाल शाह ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि स्थानीय-नियोजन नीति, विस्थापन नीति, आरक्षण व भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन तेज करने के लिए एक संगठन बनाई जाएगी। जिसमें छोटो हांसदा, जोसेफ सोरेन, होपन टूडू, गैब्लीयन हेम्ब्रम, नंदलाल शाह, सफी इमाम, मंडल मुर्मू को दायित्व सौंपी गई। कहा गया कि बहुत जल्द वृहद बैठक आयोजित करे आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।

बैठक में सफी इमाम ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार खतियानधारी-विस्थापित के साथ शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा बोकारो के धनघरी गांव में बुलडोजर चलाकर 16 घरो को जमींदोज कर दिया गया है। जिसके लिए आन्दोलन तेज किया जाएगा। बैठक में जोसेफ सोरेन तथा गैब्लीयन हेम्ब्रम ने संबोधित करते हुए संगठन के महत्व पर जोर दिया।

बैठक में गुमलियन हेम्ब्रम, होपन टुडु, दिलीप कुमार भक्ता, जोसेफ सोरेन, मुन्ना अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मो. हातीम, मकसद अंसारी, अलकाफ अंसारी, रहिम अंसारी, सानी मरांडी, सफिरूद्दीन अंसारी आदि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *