विद्युत पोल से टकराकर अवैद्ध शराब लदा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त

शराब माफियाओं के समक्ष वैशाली पुलिस बेवस

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली पुलिस (Vaishali Police) के लाख प्रयासों के बाद भी जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जिला के हद में दयालपुर पंचायत के तिवारी टोला सपहा में 9 नवंबर की सुबह अवैध शराब लदा एक टेंपो पलट गई, जब स्थानीय लोग मदद के लिए नजदीक पहुंचे तो उन्हें देख सवार सभी फरार हो गये। टेंपो पर सवार तीन की संख्या में अवैध धंधेबाज के होने की स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश के बाद टेंपो को जब्त कर थाने ले गयी, जबकि स्थानीय रहिवासियों द्वारा बचे हुए शराब गायब करने की बात कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक फरार धंधेबाजों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

राज्य में शराब माफियाओं की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। अवैध धंधेबाजों की गिरफ्तारियां भी हुई। फिर भी मौतों का सिलसिला रुक रुक कर जारी है।

बताया जाता है कि 9 नवंबर की सुबह लगभग 9 बजे हाजीपुर प्रखंड की राजापाकर थाना (बरांटी ओपी) के हद में पंचायत दयालपुर तिवारी टोला में एक घर के सामने राजापाकड़ से सपहा जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क पर जैसे ही एक टेंपो क्रमांक-BR01P/5619 विद्युत पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। मामला विपरीत निकला। उक्त दुर्घटना के बाद सभी टेंपो सवार लोगों को देख भागने लगे। कुछ सामान भी बोरे में लेकर एक को भागते ग्रामीणों ने देखा। सभी अवैध शराब के धंधेबाज बताए गए।

ग्रामीण रहिवासी अर्जुन तिवारी, सौरभ तिवारी समेत दर्जनों ने बताया कि जब वे टेंपो के नजदीक पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था। टेंपो से चारो तरफ शराब की बदबू फैल रही थी। साथ ही पास मे ही कांच का सैकड़ों टुकड़ा पड़ा हुआ था।

स्थानीय लोगों ने अविलंब पुलिस को सूचित किया। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। काफी देर तक टेंपो पलटी रही। ओपी अधिकारी के अनुसार मामले की गहन जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इधर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धंधेबाज पुलिस तंत्र की इस क्षेत्र में कम सक्रियता का लाभ उठाते रहते हैं। ओपी पुलिस के अनुसार शराब माफियाओं और धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

मालूम हो कि राज्य (State) के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई है। सरकार मामले को लेकर काफी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ बाद इसकी गहन समीक्षा करेंगे। उधर बैकुंठपुर ग्राम राजापाकड़ में इसी शराब के जहरीले फन ने एक परिवार को पूरी तरह से बेसहारा बना दिया है।

विदित हो कि ग्राम बैकुंठपुर के रंजीत कुमार सिंह जो पटना में निजी गार्ड का काम करते थे। हाल ही में उनकी मौत अवैध शराब पीकर हुई थी। आज उनका परिवार काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है। परन्तु उक्त परिवार के शेष सदस्यों की सुधि लेने वाला कोई नहीं।

मृतक रंजीत सिंह की विधवा ललिता देवी के अनुसार वहीं के आसपास शराब मफिया बुलबुल झा और उसके दो पुत्रों सहित पांच लोग उक्त धंधे मे शामिल हैं। इसे लेकर राजापाकर थाना में कांड क्रमांक-266/21 भादवि की धारा 302, 328, 120(बी)/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बावजूद इसके अभितक मुख्य आरोपी बुलबुल झा उर्फ राकेश कुमार मिश्रा व् उसके दोनों पुत्र गोलू कुमार व् गुलशन कुमार सहित अभिजित कुमार पुलिस की पकड़ से दूर है। उस घटना से भी किसी ने सबक नहीं ली। परिणामस्वरुप टेंपो पर शराब ढोई जा रही थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार के साथ साथ वैशाली पुलिस की पोल खुलती नजर आ रही है।

 262 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *