वैशाली जिले में नहीं बंद हो रहा अवैध शराब का धंधा

शराब से दो संदिग्ध की मौत, एक पीएमसीएच में इलाजरत

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में पूर्ण शराब बंदी है, फिर भी शराब पीने वाले और अवैध शराब का धंधा करने वाले प्रशासन की लाख कोशिश के बाद बाज नहीं आ रहे हैं।

वैशाली जिले में अवैध शराब के धंधे और पीने वाले की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वैशाली पुलिस रोज दर्जनों अवैध शराब के धंधेबाज और पीने वाले को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस द्वारा अवैध देशी और विदेशी शराब पकड़ी भी जा रही है।

बताया जाता है कि, वैशाली जिला के हद में राघोपुर के गंगा दियारा क्षेत्र और महानार, बिदुपुर थाने के दियारे क्षेत्र में चल रही अवैध देसी दारू की भट्ठियों को वैशाली पुलिस और विशेष टास्क फोर्स द्वारा पता लगते ही कार्यवाही की जा रही है। भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते 7 सितंबर को महनार पुलिस द्वारा गंगा दियारा क्षेत्र में 2000 लीटर अवैध दारू के साथ 8 शराब भट्टीयों को नष्ट किया गया। आरक्षी अधीक्षक वैशाली द्वारा 7 सितंबर को जारी प्रेस विज्ञप्ति से जाहिर होता है कि 20 आरोपियों को अवैध दारू के धंधे और शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही अवैध दारू के साथ स्मैक की 25 डिबिया भी बरामद की गयी है।

बताया जाता है कि बीते 7 सितंबर को वैशाली जिले के चांदपुरा थाना में एक महिला द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है। उसके पति की मृत्यु जहरीले पदार्थ खिलाने से हो गई है। इस सम्बंध में बताया गया है कि चांदपुर थाना क्षेत्र के खोड़मपुर में संदिग्ध स्थिति में दो अन्य की मौत हो गई। जबकि एक का बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली रहिवासी कृष्ण सिंह के दोनों बेटे अपनी बुआ के घर चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोड़मपुर गए थे। जहां उनकी बुआ के देहांत होने पर श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान दोनों भाइयों और बुआ के बेटे के ड्राइवर ने भी बैठकर एक साथ भोज किया। उसके बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई।

जानकारी के मुताबिक, भोज खाने के बाद थाना क्षेत्र के खड़गपुर सैदाबाद रहिवासी राजेंद्र महतो के बेटे मोहन कुमार महतो की मौत हो गई। वहीं, बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली रहिवासी कृष्ण सिंह के बेटे नितेश कुमार की भी मौत हो गई। जबकि नितेश के भाई विक्रम का इलाज पटना पीएमसीएच में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया। परिवार वालों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि सभी ने जहरीली शराब का सेवन किया है। लेकिन परिवार और पुलिस वालों द्वारा अभी तक कुछ भी खुलकर बताने से इनकार किया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 217 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *