मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन की बढ़ेगी तासीर-मोर्चा

जन संघर्ष मोर्चा द्वारा पटना सिटी के त्रिमूर्ति चौक पर धरना का आयोजन

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जनसंघर्ष मोर्चा के धरनार्थियों ने राज्य सरकार (State Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर मोर्चा के सदस्यों ने 8 दिसंबर को पटना सिटी के त्रिमूर्ति चौक पर धरना सभा किया।

जिसमें वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी प्रतिक्रिया मांगों के विषय में देते हुए सरकार को आलोचनाओं के केंद्र में रखा। मालूम हो कि धरनार्थियों ने बीते 7 दिसंबर को पटना के अशोक राजपथ पर स्थित पत्थर की मस्जिद के समीप विधि निर्देशित स्थान पर भी धरना का आयोजन किया।

जनसंघर्ष मोर्चा (Morcha) के सदस्य सह शिक्षाविद रविन्द्र प्रसाद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोर्चा सरकार की उन नीतियों के खिलाफ खुला है, जिससे जनहित को गहरा धक्का पहुंचा है। जैसे प्री-पेड मीटर, कचड़ा टैक्स और पानी टैक्स आदि जबरन थोपा गया।

वहीं पटना सिटी में आयोजित धरना की अध्यक्षता भाकपा माले नेता राज नारायण सिंह और संचालन युवा चेहरा अनूप कुमार ने किया। बारी बारी से धरना सभा में वक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि नगर निगम के होल्डिंग टैक्स में जब सभी टैक्स समाहित किए गए हैं, तो अलग कर इन बिंदुओं पर निर्धारित करना अनुचित कदम है।

मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता, राजद की शकुंतला प्रजापति, कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा, फिरोज हसन, महासचिव उमेश पंडित, विनोद अवस्थी, सरदार जगदीप सिंह, शिक्षा प्रेमी विजय यादव, आप के रोटेरियन मनोज कुमार, गुलाम सरवर अहमद आदि मौजूद रहे।

वहीं मोहम्मद शहीद अख्तर, ब्रजनंदन मेहता, मुन्ना खान, डॉ इकबाल, अजय वर्मा और जाने माने मोर्चा धरनार्थी राम लला प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों सदस्यों ने आक्रोशपूर्ण लहजे में कहा कि ये कर सरकार की तरफ से एक अलग बोझ है, जो जनता पर थोपा जा रहा है। अगर सरकार ने मोर्चा की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन की तासीर जनहित में बढ़ सकती है।

 170 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *