प्रत्याशी मतदाता का तो मतदाता प्रत्याशी की नब्ज टटोलने को तत्पर

प्रताशियों का क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिप सदस्य से लेकर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि पद के प्रत्याशियों को संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह वितरण के उपरांत प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं के मनसूबे को जानने के नियत से उनसे संपर्क शुरू कर दिया है। दूसरी ओर मतदाताओं ने भी प्रत्याशियों के छवि, उनके गुण, कर्मठता को पहचानने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

पंचायत स्तर के मतदाता की माने तो पूर्व में प्रतिनिधित्व करने के उपरांत जो पुनः चुनाव मैदान में कूद पड़े है, ऐसे प्रत्याशियों से जिनका मन उखड़ चुका है उन्हे हराने की जुगत में है। जिसने अपनी ईमानदारी व लगनशीलता से जनता की खूब सेवा किया, उन्हे पुनः जीत की सेहरा अवश्य मिल सकती है।

पंचायत में कुछ तिकड़मबाज प्रत्याशी भी हैं जो अपनी लोकप्रियता खोने पर भी जीत का दावा करना नही छोड़ते। ऐसे में आज के सुधि व परिपक्व मतदाता उन्हें हराकर नए चेहरे को मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के पद पर अपने मतों के द्वारा चुनते हैं।

इसे देखते हुए एक मई को श्रमिक दिवस के मौके पर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के जिला परिषद संख्या 14 के चार प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी घुणू हांसदा से मुलाकात अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित मंडपवारी चौक में हो गई।

उनसे पूछे जाने पर जिप क्षेत्र के सभी आठ पंचायत क्षेत्रों का उन्होंने सर्वांगीण विकास करने की बात कहा है। अब क्षेत्र के मतदाता ही इनकी युक्ति को बारीकी से परख सकते हैं। आज घूनू हांसदा पिछरी, अंगवाली उतरी, दक्षिणी के दर्जनों टोलों, मुहल्लो में जनसंपर्क किया।

 515 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *