प्रहरी संवाददाता/मुंबई। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद कोकण प्रांत के सौजन्य से सोनावले गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सोनावले गांव के सैकड़ो ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वस्तिन्यास द्वारा संचालित सावली केंद्र में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में अनुभवी चिकित्स्कों ने स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रकार की जांच की।
इस अवसर पर स्वस्तिन्यास के अध्यक्ष व विहिप कोंकण प्रांत के सचिव दिनेश तहिलियानी, संयुक्त सचिव पुराणिक, वरिष्ठ ट्रस्टी करंडीकर, रामचन्द्र रामुका और श्रीमती रसीलाबेन शाह ने चिकित्सा शिविर में भाग लिया। स्वस्तिन्यास के अध्यक्ष दिनेश तहलियानी ने बताया की सोनवाले गांव (Sonwale Village) से पांच से सात किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों में विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
84 total views, 1 views today