मनपा के अधिकारियों के दावों में कितना है दम

कब तक बनेगा मुकुंद नगर का सड़क?

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुकुंद नगर की खस्ताहाल सड़क से परेशान यहां की जनता ने स्थानीय नगरसेवक और विधायक से गुहार लगाई है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। बता दें कि करीब एक दशक पूर्व यह रोड बना था।

इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण जगह-जगह सड़क टूट चुका है। बताया जाता है कि टूटे हुए रोड के गड्ढे में बरसाती पानी जमा होने से महिला एवं बच्चों को आने जाने में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि वाशीनाका स्थित मुकुंद नगर की खस्ताहाल सड़क की शिकायत करीब पांच वर्षों से स्थानीय नगरसेवक और विधायक (MLA) से लगातार की जा रही है। इस दौरान स्थानीय नगरसेवक का कार्यकाल समाप्त हो चूका है।

लेकिन अब तक सड़क की हालत ज्यों की त्यों बानी हुई है। इस रोड के संबंध में करीब एक वर्ष पूर्व मनपा के रोड विभाग (Municipal Road Department) से भी शिकायत की गई थी। वहां से एक अभियंता मौके पर पहुंचे और जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने नक्शा बनाया फिर वो यहां से गए तो लापता हो गए।

इसके बाद मुकुंद नगर की सड़क के संबंध में मनपा एम पश्चिम विभाग के नवनियुक्त अभियंता रुपेश भाधानगे से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद उन्हें व्हाट्सप (Whatsapp) पर संदेश भी दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

बहरहाल इस रोड की मरम्मति नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में सबसे अधिक मासूम स्कूली छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चूंकि हल्की बारिश में इस रोड पर चलना मूहल हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जैसे जैसे मानसून अपना पैर पसारना शुरू करेगी लोगों की परेशानियों में लगातार इजाफा होता जायेगा।

जबकि मनपा के आला अधिकारियों ने दवा किया है की शहर के सभी रोड और गड्ढ़ों को भर दिया जायेगा। अब देखना यह दिलचप्स होगा की अधिकारीयों के दावे में कितना दम है।

 157 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *