सेवा भारती बोकारो महानगर द्वारा टू ए में हाेली मिलन समारोह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर के तत्वावधान में 14 मार्च को होली मिलन समारोह सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर- 2/ए में हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया।

समारोह का उद्घघाटन मुख्य अतिथि बोकारो सिटी कॉलेज (Bokaro City College) के प्राध्यापक डॉ वीणा झा शर्मा, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक धनबाद के सेवा प्रमुख राजेश कुमार, सचिव राम वचन सिंह, संस्कृत भारती के शिक्षण प्रमुख डॉ विनय कुमार पांडेय एवं सेवा भारती के जन सम्पर्क प्रमुख के.वासुदेवन नम्बूदरीपाद द्वारा संयुक्त रूप से भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर सेवा भारती के बहनों द्वारा मंगला चरण एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। बाल संस्कार केन्द्र के बच्चियों द्वारा होली पर एकल एवं समूह भाव नृत्य किया गया जो बहुत ही मनमोहक एवं सराहनीय रहा।

वहीं मीना देवी एवं सुनीता देवी ने होली गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सचिव राम वचन सिंह ने सेवा भारती के क्रिया – कलाप एवं कार्यवृत प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं सेवा भारती की विशेषांक पत्रिका देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ वीणा झा शर्मा ने सेवा भारती के कार्यों की सराहना करते हुए खक कि आज के परिप्रेक्ष्य में स्लम एवं ग्रामीण क्षेत्र के सेवा बस्तियों में पिछड़े, जरूरतमंद एव वंचित लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के प्रबुद्ध एवं संभ्रान्त लोगों को आगे आकर हाथ बंटाने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से पिछड़े लोगों की शिक्षा, स्वास्थ एवं स्वावलम्बन हेतु सेवा भारती का योगदान काफी सराहनीय रहा है। निरीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा होली विशेष पर सभी शिक्षिकाओं, निरीक्षिकाओं एवं अन्य आगन्तुकों के बीच मनोरंजक एवं आकर्षक खेल खेलाया गया। विजेताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम को पुरस्कार दिया गया।

अंत में एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिष्ठान्न दिया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन में शिक्षा आयाम प्रमुख जय नंदन तिवारी, कृष्ण कुमार, अभिमन्यु कुमार, निरीक्षक शिकाओं, शिक्षिकाओं, वैभवश्री की बहनों एवं अन्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिव शंकर प्रसाद ने किया।

 352 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *