होली फैमिली ने दिया जरूरतमंदों को राशन

मुश्ताक खान/ मुंबई। वाशीनाका के शरदनगर स्थित होली फैमिली वेलफेयर (Holy family welfare) द्वारा क्षेत्र के 100 जरूरतमंद लोगों में खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया। करीब दो घंटे चले खाद्य वितरण के दौरान शरद नगर के युवा छात्रों ने अहम भूमिका निभाई। यहां के छात्रों ने सैकड़ो लोगों में से बुजुर्गों के लिए विशेष अभियान चला कर अलग से खाद्य वस्तु दिये।

होली फैमिली के सक्रिय सदस्यों में स्टीफन नाडार, विनोद नाडार, प्रिंस नाडार, जस्टीन नाडार, अंथनी एगनल, टोनी नाडार, रोबीन नाडार, लाजर नाडार, इन्नासी नाडार और सोलोमन नाडार के सहयोग से खाद्य वस्तुओं का वितरण किया जाता है।

होली फैमली के सदस्य स्टीफन नाडार ने बताया की हम लोग होली फैमिली चर्च की तरफ से हर माह के पहले रविवार को क्षेत्र के गरीब लोगों को भोजन कराते हैं और हर दूसरे रविवार को जरूरतमंदों में अनाज बांटते हैं।

 360 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *