प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। देश की अग्रिम बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के जैनामोड में बैंक शाखा का उद्घघाटन 27 मार्च को किया गया। उद्घघाटन जरीडीह प्रखंड बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घघाटन के मौके पर अपने संबोधन में बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने कहा कि इस क्षेत्र में बैंक शाखाओं के खुलने से रहिवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और इससे क्षेत्र के विकास में बैंक की अच्छी सहभागिता रहेगी।
एचडीएफसी बैंक बोकारो के सर्कल हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि इस शाखा में बैंकिंग से संबंधित सारी सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आस पास के रहिवासियों की डे टू डे बैंकिंग सेवा आसान हो जाएगी।
मौके पर एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड हरीश जोशी, शाखा प्रबंधक जय सिंह सहित जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स जैनामोड़ के संजय सिंह, पंसस कविशरण कुमार, तांतरी उत्तरी पंचायत के मुखिया गिरेंद्र कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडेय, महादेव रवानी, रामबिलास प्रजापति एवं दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today