सब्जी के खेती से सवर रही है हरिनारायण की जिंदगी

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जहां एक तरफ लोग गांव छोड़ कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। वही जरीडीह प्रखंड (Jaridih Block) के हद में गायछंदा गांव के किसान सब्जी की खेती से अपनी जिंदगी को सवार रहे हैं। गायछंदा गांव के किसान अनेक प्रकार के सब्जीयों का उत्पादन कर गांव के अगल- बगल के बंजारों में बेचते हैं।
गायछंदा गांव निवासी 48 वर्षीय किसान हरिनारायण दास वैष्णो ने कहा कि खेती सभी को करना चाहिए। खेती से हम आत्म निर्भर बन सकते हैं और अपनी जिंदगी संवार सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पानी बिजली की व्यवस्था नहीं होने से खेती करने में बहुत दिक्कत हो रही है। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मांग करते हुए कहा कि पूरे जरीडीह प्रखंड में हर खेत में सिंचाई के लिए पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था करना चाहिए। ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा खेती कर सके। गांव के पारा शिक्षक वासुदेव कुमार महतो (Teacher Vasudev Kumar Mahato) ने कहा कि कोविड 19 में विद्यालय बंद रहा जिससे उनके पास जो समय बचा उसी बचे हुए समय में सब्जी लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरा सब्जी लगाने का एक मात्र उद्देश्य ये भी है, कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा खेती के प्रति जागरूक करना क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से लोग बेरोजगार हुए हैं। अन्य प्रदेशों में काम करते थे। जो कोविड 19 के चलते अपने घर आए हुए हैं। काम के अभाव में बेरोजगार हैं। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा खेती कर स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बन सके।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *