प्रभावितों को एक करोड़ तक के काम का कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा से हर्ष

करगली गेट गांधी चौक के समीप जमकर किया गया आतिशबाजी

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया (Coal India) ने अधिग्रहण की गई भूमि से विस्थापित हुए स्थानीय लोगों को अब एक करोड़ रुपये तक के काम का कॉन्ट्रैक्ट (Work Contract) देने का फैसला किया है। केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने इसपर अपनी सहमति दे दी है। इस फैसले से बेरमो में बीएंडके विस्थापित संवेदको में खुशी की लहर है।

फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए विस्थापित स्थानीय संवेदको ने 2 फरवरी को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली गेट स्थित महात्मा गांधी चौक (Mahatma Gandhi Chowk)) के पास जमकर आतिशबाजी की। इस अवसर पर उपस्थित प्रभावितों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया और इस फैसले को ऐतिहासिक बताया।

समिति के दिलीप यादव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) और अन्य प्रतिनिधियों द्वारा विस्थापित और स्थानीय लोगों के लिए एक करोड़ रुपये तक के काम में प्राथमिकता देने की बात कोयला उधोग के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की गई थी। इस पर उन अधिकारियों द्वारा मुहर लगा देने का कार्य हुआ है।

विस्थापित संवेदक समिति (B&K) बीएंडके क्षेत्र द्वारा स्थानीय और विस्थापितों को ठेका कार्य में प्राथमिकता मिले, इसे लेकर संगठन की ओर से मुहिम चलाने का काम हो रहा है। आज राज्य के मुखिया और अन्य लोग की इस मामले में की गई पहल से बड़ी सफलता मिलने का काम हुआ है।

इस परिस्थिति में वृहत पैमाने पर खुशी का इजहार होना लाजमी है। मौके पर प्रदीप महतो, मनोहर आलम, मोहिउद्दीन अंसारी, यदू महतो, रशीद अंसारी, शिव पूजन, भोला केवट, झरी महतो, सुभाष महतो, सरफराज अंसारी, शुभम कुमार, सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *