अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार के ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय नृत्य, गीत, संगीत, वाद्य एवं सेवा के लिए संकल्पित सोनपुर स्थित लोकसेवा आश्रम एवं पटना सहित सभी आश्रमों में बजरंग बली श्रीहनुमान जी का 6 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने कहा कि हनुमानजी राम काज के लिए आज भी प्रयत्नशील हैं। जब तक राम कार्य सम्पूर्ण नही होगा तब तक उन्हें विश्राम कहां? उन्होंने कहा कि जब तक सूरज -चांद रहेगा तब तक हनुमान जी इस धरा पर उपस्थित रहेंगे। सीता जी के वरदान के कारण वे अमर हैं। सभी देवी-देवताओं से भी उन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जय श्रीराम का भजन निरंतर चलता रहा। हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। मौनी बाबा के निर्देश पर वैशाली जिला हद में लोक सेवा आश्रम लालगंज के अलावा आश्रम के पटना सिटी के चैनपुरा महावीर स्थान, मुजफ्फरपुर के मधौल आश्रम, छपरा के खलपुरा आश्रमों में भी बजरंग बली का जन्मोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर संस्था के विधि सलाहकार विश्वनाथ सिंह, अरविंद सिंह, हरिमोहन यादव, साक्षी कुमारी, सत्येन्द्र शर्मा (सत्तन जी) सहित बड़ी संख्या में भक्तगण एवं स्थानीय ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे। वहीं, सारण जिला के हद में सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर मुख्य द्वार के बाहर सामने स्थित हनुमान मंदिर एवं संकट मोचन मंदिर सबलपुर में भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।
नमामि गंगे घाट पर चैता का आयोजन
सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र जन-जागरण मंच द्वारा सोनपुर के नमामि गंगे पुल घाट स्थित नारायणी नदी के पावन तट पर 6 अप्रैल की संध्या चईता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्कृति संरक्षण की दृष्टि से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों ने चैता की प्रस्तुति से वातावरण को श्रीराम मय बना दिया। संस्था के अनिल कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी सहित सभी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी। हरिहरक्षेत्र जागरण मंच की इस संस्कृति संरक्षण कार्यकलाप की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
224 total views, 1 views today