जीआरपी ने 13 दिनों में वसूले 12 लाख

2053 बिगड़ैल चालकों पर धुआंधार कार्रवाई

मुश्ताक खान/मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई के रेलवे स्टेशनों (Mumbai Railway station) पर बिगड़ैल चालकों की खैर नहीं है। चूंकि स्टेशन परिसर में जीआरपी (GRP) का ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और बाहर सिटी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के बिगड़ैल चालकों को सुधारने में जुट गए हैं।

राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने मुंबई के पांच स्टेशनों पर जोरदार कार्रवाई कर महज 13 दिनों में कुल 2053 मामले दर्ज कर 11,19,300/- रुपये का दंड वसूल किया है। हालांकि इस कार्रवाई से पहले करीब एक माह जन जागृति अभियान चलाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई से पहले मुंबई के पांच प्रमुख स्टेशनों पर जन जागरूती अभियान चला कर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) यातायात के कुल 24 नियमों से ऑटो रिक्शा (Suro Rikshaw) और टैक्सी चालक व मालकों को अवगत कराया था।

करीब एक माह चले इस अभियान में आयुक्त कैंसर खालीद, उपयुक्त मनोज पाटील, डॉ. संदीप भाजीकरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक सुरेश भाले ने लोह मार्ग यातायात के नियमों से ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक, मालकों को जागृक कराने का पूरा प्रयास किया था। इसके बाद भी ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक, मालक नहीं सुधरे तो अब कार्रवाई होनी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि उपरोक्त कार्रवाई को सेंट्रल और पश्चिमी रीजन के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल (Deputy Commissioner Manoj Patil) ने पिछले साल 17 नवंबर को परिवहन शाखा को फिर से स्थापित किया था।

इनमें मुंबई सेंट्रल टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस का दौरा किया और रिक्शा चालकों/मालिकों के साथ-साथ चर्चाएं भी की। इसके अलावा उन्होंने दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ यातायात के नियमों पर लंबी चर्चा की थी।

इस कार्रवाई में जीआरपी लोह मार्ग यातायात विभाग के पुलिस निरिक्षक सुरेश भाले की टीम में पीएसआई कमलाकर मुकणे, पुलिस उप निरिक्षक धुते, खोतकर, जाधव ,पुलिस अमलदार कासार, सांगले, आदि।

तनवीर शेख, ऐवले, गणेश कांबले, प्रदीप नागवेकर, रोटकर और महिला पुलिस अमलदार मोहिते, शितल गायकवाड को तैनात किया गया है। पुलिस निरिक्षक भाले की इस टीम ने महज 13 दिनों में बिगड़ैल ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों से 11,19 ,300 रुपये बतौर दंड वसूल किया है।

 445 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *