चुनाव से पहले सभी देशवासियों को टीका दे सरकार

लोकतांत्रिक तरीके से होगा विरोध

मुश्ताक खान/ मुंबई। जनहित के मुद्दे पर काम करने वाली राष्ट्रीय उत्तर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा ने मंगलवार को मुंबई के मराठी पत्रकार संघ (Mumbai Marathi Patrakar Sangh) में पत्रकारों से चुनाव और मानव जीवन पर चर्चा की। शर्मा ने चुनाव आयोग व केंद्र सरकार से मांग की है की देश में होने वाले सभी चुनाव को फिलहाल टाल दिया जाए। क्योंकि चुनाव से अधिक महत्वपूर्ण देशवासियों का जीवन है। उन्होंने कोरोनाकाल में लॉकडाउन व अन्य कई बिंदुओं का हवाला भी दिया। उन्होंने चुनाव में होने वाली जनहानी पर भी प्रकाश डाला।

देशवासियों के हित में आवाज बुलंद करने वाली राष्ट्रीय उत्तर भारतीय समाज पार्टी आम लोगों के जीवन के प्रति चिंतित है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा एक डेढ़ साल से पूरे देश के सभी प्रसार माध्यमों के जरिये जनता से बार-बार अपील कर रही है की सभी लोग मॉस्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरुरत पड़ने पर ही घर से निकलें।

वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में चुनाव कराकर देश के बड़े-बड़े नेता लाखों की भीड़ जुटा कर खुद वाह-वाही बटोर रहे थे, ये कैसा ढकोसला है। यहां के राजनेताओं ने, दिल में राम बगल में छुरी वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। उन्होंने कहा की ऐसे चुनाव कराकर देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अभी हम गंगा में बहती लाशों को भूले नहीं हैं।

उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) व केंद्र सरकार से अपील किया है की जब तक सभी देशवासियों को कोरोना को टीके नहीं लग जाते तब तक कोई चुनाव ना हो। इस संबंध में विजय शर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग के साथ-साथ सभी राज्यों के चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखा है। शर्मा ने कहा है की अगर चुनाव आयोग उनके सुझाव पर अमल नहीं करेगी, तो वो लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएंगे।

विजय शर्मा का मानना है की इस समय सरकार को सभी देशवासियों को रोजगार, खान-पान और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। जब सभी देशवासियों को टीके लग जाएंगे तो चुनाव आयोग जैसे भी चाहे चुनाव कराए उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

 284 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *