मधुपुर, करौं व पालोजोरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला के हद में पालोजोरी प्रखंड के पालोजोरी पंचायत, भुरकुंडी पंचायत के अलावा मधुपुर प्रखंड के बुढ़ई, पथलजोर एवं करौं प्रखंड के बारा, पथरोल पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (District Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में मधुपुर प्रखंड के हद में बुढ़ई पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पिछले वर्षों में कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से जो भी कामकाज प्रभावित हुए हैं उसका निराकरण ऑन द स्पॉट करना है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देश व राज्य की व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा सके।

साथ हीं वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता, उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जाएगा।

उपायुक्त भजंत्री ग्रामीणों को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन व योजनाओं के लाभ लेने में हो रही देरी को निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। इसके अलावे आत्मनिर्भर समाज और अपने पुराने जीवनशैली को अपनाने की अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ समय से थर्माेकोल और प्लास्टिक से बनने वाले दोना-पत्तलों का उपयोग किया जा रहा है।

आज के समय में थर्माेकोल से बने सामान से होने वाली अनेक बीमारियों का मुख्य कारण है। ऐसे में आवश्यक है कि ईको फ्रेंडली कॉन्सेेप्ट की दिशा में सभी लोग पत्तों से बने दोने-पत्तलों का उपयोग कर इस दिशा में दूसरों को सोचने के लिए जागरूक करें।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भजंत्री लाभुकों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल्द हीं युनिवर्सल पेंशन योजना के तहत अहर्ता रखने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्गों को जोड़ने का कार्य आने वाले दिनों में शुरू किया जायेगा।

कार्यक्रम में पालोजोरी प्रखंड के पालोजोरी व भुरकुण्डी पंचायत अन्तर्गत 1235 आवेदन प्राप्त किये गये, जिनमें से कुल 731 आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। साथ हीं लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, कम्बल का वितरण, आवास स्वीकृति, मनरेगा जॉब कार्ड, केसीसी का वितरण किया गया।

करौं प्रखंड के पाथरौल व बारा पंचायत अन्तर्गत 2214 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें ऑन द स्पॉट 809 मामलों का निराकरण किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया।

साथ हीं मधुपुर प्रखंड के बुढ़ई व पथलजोर पंचायतों में 1862 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें कुल 668 आवेदन का निराकरण ऑन द स्पॉट किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी पंचायतों में कोविड टेस्टिंग के साथ कोविड का टीका भी कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को दिया गया।

आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिले के हुनरमंद कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म #Deoghar Mart वेबसाईट का संचालन किया जा रहा है।

इस बाजार के माध्यम से देवघर जिला से जुड़े सामग्रियों के साथ लघु एवं कुटीर उद्योग यथा-पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चुड़ी व लहठी उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, आदि।

झारक्राफ्ट, जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित समान के अलावा स्थानीय रहिवासियों द्वारा निर्मित सामानों को सूचीबद्ध करते हुए प्रथम चरण में 100 वेंडर के साथ-साथ 50 आरटीजीएन एवं एसएचजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा निर्मित सामानों को लॉन्च किया गया। साथ हीं धीरे-धीरे देवघर जिले के सभी कामगारों को देवघर मार्ट से जोड़ते हुए सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा।

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया।

साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।

साथ हीं शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण उदेश्य से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर लोगो का कोविड जांच और कोविड का टीका दिया गया।

मौके पर संबंधित पंचायत के कार्यकारी मुखिया, प्रमुख, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 541 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *