बोड़िया दक्षिणी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। संविधान दिवस के अवसर पर आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोड़िया दक्षिणी पंचायत भवन कथारा में शिविर का आयोजन किया गया।

उद्घघाटन बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी तथा बीडीओ मधु कुमारी (BDO Madhu kumari) ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर तथा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर मुखिया घनश्याम प्रसाद ने उपस्थित जनों को संविधान की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी लाभकारी योजनाएं लाई जाती है उसका लाभ सभी को अवश्य लेना चाहिए, तभी हमारा समाज विकास की ओर सही मायने में उन्मुख हो पायेगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि बीते 16 नवंबर से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजना है उसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग ई-श्रम पोर्टल से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने में सहायक बने। बीडीओ ने कहा कि जिनके पेंशन में त्रुटि है अथवा लंबित है उन समस्याओं को दूर करना उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि आप अपनी समस्याओं को यहां रखें। समाधान निश्चित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को झारखंड के निवासियों तक पहुंचाना है, जिसमें 50 हजार तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर जेएसपीएलएस के तहत स्वयं सहायता समूह को 5 लाख 6 हजार 382 रुपये की राशी का भुगतान किया गया। बीडीओ तथा प्रखंड प्रमुख ने स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा रूबी देवी को चेक सौंपा। साथ हीं इस अवसर पर ई-श्रम के तहत 50 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया गया।

10 जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया। दो लोगों को विकलांगता प्रमाण-पत्र दिया गया, जबकि सुकन्या योजना के तहत 28 आवेदन लिए गए। दो को कन्यादान का लाभ दिया गया तथा 190 लोगों को कोविड का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा बोड़िया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, पंसस रोजी फिरदौस आरा, वार्ड सदस्य राजेंद्र वर्मा, संजीदा प्रवीण, सबिता देवी, मोरिस, समाजसेवी सरदार बलबिंदर सिंह, महेंद्र दुबे, रीता पांडेय, महमूद आलम, डाटा इंट्री ऑपरेटर बिनोद कुमार रजक, प्रकाश करमाली, धनंजय कुमार पाठक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *