चांपी पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में तेनुघाट से सटे चांपी पंचायत में 21 दिसंबर को पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी सरकार (Government) आपके द्वार शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी के रूप में कृष्णचन्द्र दौराई ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से जो योजना पंचायत के तहत नही हो पा रहा था। आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पशुधन योजना, कृषि योजना, मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत तथा अन्य विभिन्न योजना का आवेदन लिया गया।

साथ ही ग्रामीण रहिवासियों को व्यवसाय के लिए पशुधन योजना के तहत बकरी पालन, सुकर पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, गाय पालन से घर बैठे व्यसाय कर सकते है। इसके लिए सरकार द्वारा ऋण दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत वाहन ऋण व दुकान ऋण लेकर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। आगे उन्होंने कहा कि पंचायत में वृद्धा, विधवा पेंशन से वंचित है, उसे इस शिविर के माध्यम से आवेदन लेकर जल्द पेंशन देने का काम किया जायेगा। पंचायत में जरूरतमंद जैसे व्यक्ति को पीएम आवास भी दिया जायेगा। मनरेगा जॉब कार्ड का भी आवेदन लिया गया।

मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी घर्मरक्षक विधार्थी, डॉ आकाश जैन, अंचल निरीक्षक महादेव मांझी, राजस्व निरीक्षक सदानन्द दुबे, अरविंद महतो, कुंतल रानी, साहना खातुन, रिंकू कुमारी, बिष्णु प्रजापति, तुलसी केवट, समाज सेवी नारायण प्रजापति, सहदेव महतो, सावित्री देवी, नागेश्वर करमाली आदि उपस्थित थे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *