राज्य में जन-जीवन सामान्य हो इसके लिये सरकार प्रयासरत-सीएम

एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) ने 23 दिसंबर को रांची (Ranchi) के संत जेवियर स्कूल में आयोजित समारोह में कहा कि विद्यालय परिसर में वर्षों से बच्चों की किलकारियां गूंजती आई है। आज वैश्विक महामारी को लेकर स्कूल परिसर में शांत माहौल है। कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए कई व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मानव जीवन ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए नए-नए तरीकों और व्यवस्थाओं को अपनाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सावधानीपूर्वक कदम उठाते हुए 10वीं और 12वीं क्लास में अध्ययनरत बच्चे पुनः स्कूलों में आकर पढ़ाई कर सके इस निमित्त स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। फिलहाल संक्रमण के भय से स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या बहुत अधिक नहीं है। हम सबों को मन में निराशा का भाव नहीं रखना है। खुद की सुरक्षा, दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सभी का सहयोग लेकर आगे का सफर तय करना है। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि कई क्षेत्रों में चुनौती सामने है। इन चुनौतियों से घबराने की जरूरत नहीं है। मुसीबतें आती हैं और जाती है। ऐसे हालात में सबका सहयोग लेकर इन चुनौतियों से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे और सभी बाधाओं को पार करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन, स्कूल प्रबंधन एवं “मिशन वन मिलियन स्माइल्स” द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा सामाजिक सुरक्षा का दायित्व बखूबी निभाया जा रहा है। गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति अपनी संवेदनाओं को आपने प्रकट किया है। आगे भी इसी तरह आपसी समन्वय बनाकर सामाजिक उन्नति हेतु कार्य करते रहने की आवश्यकता है। मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने स्कूल प्रांगण में उपस्थित जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं के बीच ऊनी वस्त्र एवं कंबल का वितरण भी किया। इस अवसर पर संत जेवियर स्कूल डोरंडा के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा, रांची जिला उपायुक्त छवि रंजन, “मिशन वन मिलियन स्माइल्स” मुहिम के समन्वयक सह उपसमाहर्ता संजय पांडेय सहित महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *