लोगों को उनका हक अधिकार प्राप्त अभियान के तहत सरकार कर रही है कार्य-लक्ष्मी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताते हुए जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि लोगों को उनका हक -अधिकार प्राप्त एक अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है।

जिप अध्यक्ष सुरेन ने कहा कि 35 लाख लोग विभिन्न योजनाओं से आच्छादित हुए है। बीते 12 अक्टूबर से अभियान को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय आपकी सरकार ने लिया है। यह अभियान 14 नवंबर तक आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी पंचायत तक आपकी सरकार जायेगी, ताकि योजनाओं के लाभ से कोई अछूता ना रहे। इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है, जहां गत वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लगा था।

पूर्व में आपकी सरकार अन्न के अधिकार से वंचित 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दे रही है। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में अतिरिक्त हरा राशन कार्ड बनाया जायेगा।

वहीं सरकार की योजनाएं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य राज्य सरकार ने किया है।

सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से लक्ष्य से परे हटकर सभी को पेंशन का लाभ देना है। प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त, परित्यक्त और विधवा महिला को योजना का लाभ मिलेगा। जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने में अपना सहयोग देने की अपील की है।

जिससे सभी जरूरतमंद को योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य सरकार प्राप्त कर सके। सुरेन ने कहा कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही है उसको तैयार करने में यहां के गांव, जंगल, जमीन, परंपरा और संस्कृति को प्राथमिकता में रखा गया है।

सरकार की योजना गांव-गांव, टोला – टोला, हर घर, हर दरवाजे तक पहुंचे यही जिला प्रशासन का लक्ष्य है। सरकार के विकास कार्यो में सबको मिलकर आगे आने की अपील जिप अध्यक्ष ने की। साथ ही धरती आबा के सोना झारखंड के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देने के लिए करबद्ध प्रार्थना की है।

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *