जरीडीह पूर्वी पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार शिविर

अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, आवेदनों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह पूर्वी पंचायत सचिवालय में एक दिसंबर को जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में राशन कार्ड, वृद्धा-विधवा पेंशन, पशुधन योजना, केसीसी कार्ड, ई-श्रम कार्ड, वोटर कार्ड, दाखिल-खारिज, जाति, स्थानीय,आय प्रमाण पत्र आदि कार्यो को लेकर लगाए गए संबंधित विभागों के स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों छात्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

साथ हीं कई आवेदनों की विभागीय प्रक्रिया सुनिश्चित की गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन भी दिए गए। आंगनबाड़ी के द्वारा स्वास्थ्य पोषण आहार की भी जानकारी दिए गए। वही कंबल धोती साड़ी का भी वितरण किया गया।

शिविर का उद्घाटन स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, बीडीओ मधु कुमारी, मुखिया कंचन देवी, कांग्रेसी नेता लक्की सिंह, समाजसेवी बबलू भगत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बीडीओ मधु कुमारी ने ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए तथा समाधान हेतु विभागीय प्रक्रिया सुनिश्चित किए। मौके पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर विधा सागर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष, पेंशन सहायक अधिकारी समीर हांसदा, राजस्व कर्मचारी गुरुदयाल रविदास, कृषि विभाग के अनिल कुमार, आदि।

प्रधानमंत्री आवास के अनामिका, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, राशन कार्ड डाटा ऑपरेटर उपल कुमारी, श्रम विभाग से गणेश राम, प्रकाश कुमार, रेशमा परवीन, आंगनबाड़ी सेविका मधु लता देवी, रीना श्रीवास्तव, रंजना देवी, जेएसएलपीएस के आरती देवी, कंचन देवी, सुजाता, बेबी देवी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शिविर के कार्यो का निष्पादन कर रहे थे।

शिविर को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य अजय भगत, वार्ड सदस्य पंकज साहनी, पवन सहानी, पप्पू साहनी, मोहम्मद मेराज, रिंकी देवी, रीना देवी, मोहम्मद इबरार, मनोज पंडित, मो. कारू, राजकुमार साव, संदीप विश्वकर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यहां जरीडीह पूर्वी पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से जोड़ने के लिए मुखिया कंचन ने सरकार से अपील की।

शिविर में पत्रकारों से बात करते हुए मुखिया कंचन देवी ने कहा कि टेक्निकल कारणों से महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से उनकी पंचायत के लोग वंचित हैं।

उसका समाधान कर यहां के ग्रामीणों को भी इससे जोड़ा जाए। इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ का हकदार उक्त पंचायत के लोग भी है। यहां इस योजना को धरातल में उतारने के लिए जो भी टेक्निकल पेचीदगी आ रही है उसका हल निकाला जाए।

शिविर में ऑन द स्पॉट विधवा पेंशन के 14, वृद्धा पेंशन के 13, विकलांग पेंशन के 2, राशन कार्ड के 20, सुकन्या योजना के 20, मातृत्व वंदना योजना के 3, ई-श्रम कार्ड के 50 मामलो का निष्पादन एवं विभागीय प्रक्रिया सुनिश्चित किया गया। साथ हीं शिविर में 150 लोगों का कोविड टिकाकरण किया गया।

शिविर में जमीन के 62 नंबर खाता होने के चलते जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने से वंचित रहने वाले ग्रामीणों, छात्रों ने रोष प्रकट किया। इस संबंध में संबंधित राजस्व कर्मचारी गुरुदयाल ने बताया कि यहां के 62 नंबर खाता गैरमजरूआ खास है। जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए रैयती खाता होना जरूरी है।

एक तरफ सरकार कह रही है कि बिना खतियान के स्थानीय जांच के तहत जातीय स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र निर्गत किए जाए, लेकिन यहां 62 नंबर खाता की जमीन होने के बाद भी लोगों को प्रमाण पत्र बनाने से वंचित रहना पड़ जा रहा है। रहिवासियों को इस बात को लेकर काफी निराशा देखी गई।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *