विधानसभा की सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति की बैठक

सड़क के गड्ढ़ों को भरने की तत्काल करें कार्रवाई-समिति

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) विधानसभा की सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति ने 31 जुलाई को बोकारो परिसदन में उप विकास आयुक्त (Deputy development commissioner) जय किशोर प्रसाद समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस क्रम में संचालित विकास योजनाओं, निर्माण कार्यो, राजस्व लक्ष्य व संग्रह की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि समिति पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है।

बोकारो समिति के दौरा का अंतिम पड़ाव है। इस क्रम में विधानसभा में सदस्यों के पूछे गए सवाल पर सरकार द्वारा जो आश्वासन दिया गया था उसकी प्रगति की जानकारी ली जा रही है। इसकी एक रिपोर्ट विधान सभाध्यक्ष के माध्यम से सदन के समक्ष रखी जाएगी।

समिति ने तकनीकि विभागों को बोकारो जिला में स्थित सड़क के गड्ढ़ों को तत्काल भरने का निर्देश दिया। ताकि कोई दुर्घटना नहीं घटे। समिति ने विभिन्न विभागों से लगभग 40-42 मामलों पर सुनवाई की। जिसमें कुछ पुराने सरकारी आश्वासन संबंधित मामलों को निष्पादित किया गया।

जिन्हें संबंधित विभागों ने पूरा कर लिया है। समिति के अध्यक्ष पूर्ति ने कहा कि जिन मामलों का निष्पादन राज्य मुख्यालय से होना है, उसे चिन्हित कर लिया गया है। राज्य स्तर पर विभागीय बैठक में उन मामलों को निष्पादित किया जाएगा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग को बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट स्थापित करने को लेकर कितना बायो मेडिकल कचड़ा जिले से निकलता है, उसका सर्वे कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक को दिया।

समिति ने भवन प्रमंडल, ऊर्जा विभाग, गृह विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खनन विभाग, आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग से संबंधित सरकारी लंबित आश्वासन की समीक्षा की और प्रतिवेदन संग्रह किया।

साथ ही, समाज कल्याण विभाग, वन प्रमंडल, चास नगर निगम आदि से भी लक्ष्य व प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में समिति के सदस्य सह विधायक दशरथ गगराई, विधायक अमर कुमार बाउरी एवं सदस्य विधायक समीर कुमार महान्ती के अलावा अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ

चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेनुका तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, सहायक निदेशक रवि शंकर मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *