एथलीट्स मीट में गोमियां के 12 खिलाड़ी रहे अव्वल

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में राज्य स्तर पर आयोजित एथलीट्स मीट प्रतियोगिता Athletes Meet Competition) में गोमियां क्षेत्र के खिलाड़ियों ने परचम लहराकर बोकारो जिला का मान बढ़ाया है। मीट में गोमियां क्षेत्र के खिलाड़ियों ने कुल 12 मेडल जीतने में सफल रहे हैं। खिलाड़ियों के सम्मान में 25 दिसंबर को स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के खेल गांव में 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 15 वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलीट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता झारखंड ईस्ट जोन स्टेट एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गोमियां से लगभग 40 खिलाड़ी भाग लिए थे। जिसमें 12 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। चैंपियनशिप में प्रतिभा खोज के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में मेडल जीत कर गोमिया का नाम रोशन किया। कोच शिबू प्रजापति ने बताया कि वे लगातार 7 वर्षों से यहां के बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। जिसका फल बच्चों को और उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि आगे भी वे बच्चों के प्रतिभा निखारने का काम करते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि गोमियां के लिए बड़ी गर्व की बात है, कि आज इन बच्चों के कारण 12 मेडल जीत के आने से गोमियां का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने आने वाले समय में यहां स्पोर्ट अकादमी खोलने की बात कही और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिए। जानकारी के अनुसार बच्चों के कोच शिवू प्रजापति का जन्मदिन भी 25 दिसंबर ही था। कोच ने इस अवसर पर विधायक के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। मौके पर आजसू प्रवक्ता बबलू तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विनोद पासवान, मुखिया धनंजय सिंह, चंद्रदीप पासवान, पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा, मिनहाज, विनोद यादव, मुनीलाल यादव, योगेश यादव, कुलदीप प्रजापति आदि मौजूद थे।

 444 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *