सभी के सहयोग से 75 लाख कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जाएगा-जीएम

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। जब से सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद बने हैं, तब से लगातार कोयला का उत्पादन बढ़ रहा है। कोयला उत्पादन लक्ष्य को लेकर 18 फरवरी को बोकारो जिला के हद में करगली ऑफिसर क्लब (Officers club) में बीएंडके प्रबंधन और क्षत्रिय कल्याण एवं सलाहकार समिति की बैठक हुई।

इस संबंध में क्षेत्र के जीएम एम के राव (GM M K Rao) ने प्रेस को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में सीसीएल मुख्यालय से बीएन्डके क्षेत्र को 75 लाख कोयला उत्पादन,100 लाख घन मीटर ओबीआर और 80 लाख टन कोयला डिस्पैच लक्ष्य मिला है। जिसे सभी के सहयोग से हर हाल में पूरा करना है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 53.65 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन, ओबीआर 90.09 लाख धनमीटर और 62 लाख टन कोयला का डिस्पैच हुआ है। जीएम राव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 21- 22 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति के बाद भी शून्य दुर्घटना, शून्य हानी के बावजूद कोयला उत्पादन हुआ।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में खाद्य सामग्री, मास्क, सेनीटाइजर आदि का वितरण किया गया। 5000 लोगों को कोरोना वैक्सिंन का टीका दिया गया। जीएम के अनुसार सीटीओ मिलने पर करगली वाशरी से ई -आवशन के तहत रिजेक्ट कोल का बिक्री शुरू हो जाएगा।

राव ने कहा कि सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक (MLA), कर्मचारी, अधिकारी, श्रमिक संगठन, विस्थापित व ग्रामीण आदि के सहयोग से प्रक्षेत्र कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा और हॉल रोड, प्रदूषण सहित मजदूरों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा।

मौके पर एसओएम (SOM) पार्थो संकरदेव, एसओएक्स प्रवीण कुमार, एसओपी राजीव कुमार, पीओ केडी प्रसाद, दिनेश गुप्ता व सत्येंद्र प्रसाद, एसओ ई एंड एम सुजय चटर्जी, एसओसी आर के प्रधान, सेल ऑफिसर मनोज सिंह, एएसओ एस के झा, पीई राकेश रंजन, एएमओ डॉक्टर आरके पासवान व डॉ एस के भारतीय, आदि।

सीएसआर (CSR) अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक हेमचंद्र महतो और विश्वास, पीएस टू जीएम चंदन कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि राहुल कुमार, संतोष सिंहा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय भोई, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मधुसूदन भट्टाचार्य, सुजीत घोष, सुरेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 379 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *