प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में बीते 14 से 29 सितंबर तक मनाए गए हिन्दी पखवाड़े का समापन 29 सितंबर को सम्मान समारोह के साथ किया गया।
हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे जीएम एम के राव ने कहा कि हिन्दी सबसे बड़ी सम्पर्क भाषा है। अत: हमें वर्ष भर अधिक से अधिक हिन्दी में काम करना है। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को साधुवाद दिया।
पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, कार्यालय के कर्मचारियो एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक एएफएम ज्ञानेंद्र चौबे ने किया। मौके पर काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर जीएम राव ने हिंदी निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
169 total views, 1 views today