राजेंद्र बाबू के सपनो को साकार करने के लिए एक मौका दें-जयमंगल

प्रहरी संवाददाता/बोकारो (Bokaro))। बेरमो विधानसभा चुनाव को लेकर 11 अक्टूबर की संध्या जारंगडीह स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह ने एक जनसभा सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुप सिंह ने कहा कि बेरमो विधान सभा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की कर्म भूमि रही है। उन्होंने ने इस क्षेत्र को विगत ४० वर्षो की सेवाकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं रही कि वे जीते हुए विधायक हैं या हारे हुए। वे निरन्तर बेरमो की जनता के लिए लड़ते रहे। पिछ्ले चुनाव में भी उन्होंने जनता से कुछ वादा किया था। चुनाव जीतने के तीन महीना बाद उनकी आकस्मिक मृत्यु से जनता से किये वादा पूरा नहीं कर सके। उनके कार्यकाल का शेष चार वर्ष रह गये है और उपचुनाव हो रहा है। अनुप ने कहा कि मैंने अपने पिता के साथ 20 वर्षों तक काम किया है। इसी अनुभव पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, प्रभारी आर पी एन् सिंह और रास्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने मुझपर भरोषा कर बेरमो विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। इसलिए बेरमो के सभी अभिभावकों, भाईयों, माताओं और बहनोंं से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि अपने पिता द्वारा किये गए वादों को पूरा करने के लिए शेष चार साल के लिए अपना बहुमूल्य वोट मुझे दें। यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि राजेंद्र बाबू का है।अगर मै आपके योग्य हुआ तो अगला चुनाव मै अपने कर्मो के आधार पर लडूंगा।
अनुप ने कहा कि पहले राजेंद्र बाबू बेरमो की जनता के लिए अभिभावक हुआ करते थे।आप अपनी छत की मरम्मत के लिए राजेंद्र बाबू के पास जाते थे। अब मेरा अभिभावक बेरमो की जनता है। अभी मेरे सिर से पिता की छत्रछाया हट गया है, तो मै अपनी छत मरम्मत के लिए किसके पास जायें। इस लिए आप मुझे अपना संतान समझते हुए एक अवसार प्रदान करें। यदि लायक बेटा हुआ तो आपके बीच फिर आऊंगा और नालायक हुआ तो आपकी जनमत सर्वोपरि होगा। सिंह के पूर्व सभा को अजय सिंह, शिवपूजन सिंह आदि ने सभा को सम्बोधित किया।सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की। आयोजित जनसभा में बोकारो ज़िला की महिला अध्यक्षा नीतू सिंह, फुसरो नप अध्य्क्ष राकेश सिंह सहित सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे। प्रत्याशी की उपस्थिति में बूथ कमिटी का गठन किया गया। सभा समाप्ति से पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, झारखंड के मंत्री हांजी हुसैन अंसारी की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट मौन धारण किया तथा झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के शीघ्र स्वास्थ होने के लिए उपस्थित जनों ने प्रार्थना किया।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *