घरवाटांड ने चांपी को हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

चांपी को हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। छपरगढा हाई स्कूल मैदान  (Chapargadha High School Ground) में शहीद रामदास युवा समिति की ओर से शहीद रामदास एवं घरवाटांड पंचायत मुखिया स्व दीपचंद यादव की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 26 नवंबर को वाईसीसी घरवाटांड की टीम ने डीसी क्लब चांपी को 79 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा।

मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक (Gomiya MLA) डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि खेल में हार और जीत तो होती है। जीतने वाला तो अपनी प्रतिभा बिखेरता ही हैं, मगर हारने वाली टीम एक बार फिर से जीतने के ख्याल में उतरती है। फिर जीत कर अपना हुनर दिखाती है। इसलिए हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। फिर से अपने खेल पर ध्यान देकर दुबारा मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन होने से क्षेत्र में खिलाड़ियों के प्रतिभा उजागर होता है। जिससे हम खिलाड़ियों को उत्साहित करते हैं। इस अवसर पर मैच के विजेता टीम घरवाटाड को ट्रॉफी एवं दस हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए भीम यादव एवं मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए पवन कुमार को सम्मानित किया गया। आगे विधायक डॉ महतो ने बताया कि इस खेल मैदान में अति शीघ्र शेड की व्यवस्था कराई जाएगी। छपरगढ़ा में पानी की समस्या थी। जिसके लिए लोगों को हमेशा पानी के लिए परेशानी होती थी। यहां अति शीघ्र पानी की टंकी का निर्माण कर पानी की समस्या का निवारण होगा। विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य उस्मान अंसारी के द्वारा उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 6000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने भी खिलाड़ियों के हौसलों को बढ़ाया।
खेल समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव विशाल करमाली एवं कोषाध्यक्ष छोटे लाल नायक ने बताया कि यह टूर्नामेंट 22 नवंबर से चल रहा था। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम को 10000 रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 6000 रुपये एवं तृतीय स्थान पर आने वाले ललपनियाँ की टीम को 10 किलो मुर्गा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रिजवान अंसारी, जयलाल कमार, झरी तुरी, अजय रविदास, राजू रविदास, मंटू रविदास, वीरेंद्र यादव, बैजू रविदास, उमेश रवि, सुलेमान सहित गणमान्य जन शामिल थे।

 577 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *