क्षेत्र में बंद खदान को पुनः चालू करने के लिए बड़ाजामदा में होगा धरना प्रदर्शन-गीता कोड़ा

28 अगस्त को आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे हजारों रहिवासी-शंभू पासवान

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हद में 30 से 40 लौह अयस्क के वर्षो से बंद खदान को पुनः चालू करने के लिए भाजपा द्वारा घंटा बजाओ, सरकार जगाओं अभियान का 27 अगस्त को आगाज किया गया। कार्यक्रम के तहत एक विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम बडाजामदा में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उक्त बाते पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कही।

पूर्व सांसद कोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उनके द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई मंचों एवं कार्यक्रम में बंद खदानों को खुलवाने का अनुरोध किया गया था, परंतु झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सरकार की इच्छा शक्ति एवं नेतृत्व की कमी के कारण एक भी खदान नहीं खोला गया। फलस्वरुप यहां के हजारों रहिवासी बेरोजगारी और पलायन को विवश है। उन्होंने कहा कि सत्ता की खुमारी में सोयी हेमंत सरकार को घंटा बजा कर नींद से जगाने का वक्त आ गया है। मुख्यमंत्री, क्षेत्र की जनता की मांग है कि बंद लौह अयस्क खदानो को शीघ्र खोलें।

उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके द्वारा बीते 22 से 27 अगस्त तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में रैली, नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क की जा रही है। इस अवधि के दौरान भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के सहयोग से क्षेत्रीय जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों में क्षेत्रीय नागरिकों को खदानों के बंद होने के कारणों, इसके आर्थिक प्रभावों और पुनः चालू करने के संभावित लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है। चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के प्रति सजग करना और उनके सहयोग से सरकार पर दबाव बनाना है, ताकि बंद खदान को पुनः चालू किया जा सके। इसके अलावा, यह अभियान रहिवासियों को उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने के महत्व के बारे में भी अवगत कराएगा।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष शंभू पासवान उर्फ शंभू हाजरा के अनुसार 28 अगस्त को बड़ाजामदा में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में रहिवासियों के शामिल होने की संभावना है। यह प्रदर्शन इस क्षेत्र के नागरिकों की ओर से एक मजबूत संदेश हेमंत सोरेन सरकार को भेजेगा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर हैं।

साथ हीं सरकार से त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस अभियान की सफलता की दिशा में क्षेत्रीय नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है, ताकि एक सशक्त और प्रभावशाली आंदोलन को अंजाम दिया जा सके।

 64 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *