बुल्डोजर राज के खिलाफ गरीब बसाओ आंदोलन होगा तेज-विधायक

समस्तीपुर में खेग्रामस राज्य पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरु

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के राज्य पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 26 जून को समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। बैठक विधायक गोपाल रविदास, शत्रुध्न सहनी एवं आशा देवी की तीन सदस्ययीय अध्यक्ष मंडली द्वारा शुरू की गयी।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि आज आपातकाल विरोधी दिवस है। हमने घोषित आपातकाल का डटकर विरोध किया था। आज अघोषित आपातकाल का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आरएसएस, भाजपा का अघोषित आपात काल ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि वह संवैधानिक मूल्य और भारत की साझी विरासत को तहस नहस करने पर तुली है। भारत के संविधान के समावेशी चरित्र को ध्वस्त कर देना चाहती है।

पूर्व सांसद और खेग्रामस के राष्ट्रीय संरक्षक रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मोदी की तानाशाही पर जनता ने लगाम लगाई है, लेकिन अदानी अंबानी परस्त देश बेचू इस सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष अभी बाकी है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि नीट और नेट परीक्षा घोटाला ने साबित कर दिया है कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। इस सरकार ने देश के करोड़ो युवाओं के सपने के साथ बड़ा विश्वासघात किया है।

बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस राज्य सचिव शुत्रुधन सहनी ने कहा कि बिहार में भाकपा माले लोकसभा चुनाव में तीन में से दो सीट जीत हासिल की है। यह मजबूत संगठन की जीत है। इस जीत से छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर में उत्साह है। मनरेगा में मजदूरी, वासभूमि- आवास आदि सवाल को लेकर खेग्रामस ग्रामीण गरीबों को संगठित करने का अभियान चलाएगी।

भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बुलडोजर राज के गरीब बसाओ आंदोलन एवं 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने को लेकर खेग्रामस आंदोलन तेज करेगी। राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का आंदोलन तेज होगा।

मनरेगा मजदूरी बढ़ाने को मुद्दा बनाया जाएगा। दलित- गरीबों पर बढ़ते भाजपाई हमले के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद होगा। बैठक में सत्यनारायण प्रसाद, मदन यादव, जीतन सहनी, श्याम पंडित, अजीत मेहता, मुखिया प्रदीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद आदि भाग ले रहे हैं।

 94 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *