स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ाता सड़को पर पड़ा कचरा

कचरा सफाई में अबतक पुरी तरह विफल रहा है नगर परिषद-उपाध्यक्ष

कचरा निस्तारण के लिए प्रयासरत है नगर परिषद प्रशासन-प्रेरणा सिंह

संतोष कुमार, गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन एक सर्व मान्य लक्ष्य है जिसे खुद प्रधानमंत्री प्रोत्साहित करते रहे हैं। जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक अनोखा सपना भी बताया जाता रहा है।

वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के सबसे चर्चित बागदुल्हन, एसडीओ मार्ग, अस्पताल मार्ग, नगर परिषद मार्ग में सड़क पर पड़ा कचड़े का ढेर कुछ और ही बयान कर रहा है।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर का शिवाजी (Shivaji) द्वार से बागदुल्हन नगर परिषद मार्ग में नालियों की स्थिति यह है कि नालियों का दूषित जल से सड़क पर जगह-जगह जल जमाव लगा है। इस मार्ग पर कई जगह कचड़ा का अंबार लगा है।

यहां नाम मात्र की सड़क है। सड़क के नाम पर गड्ढा हीं गड्ढा है। हाजीपुर नगर परिषद वार्ड 21 एवं 22 के स्थानीय रहिवासी उमेश पांडेय, सोनू साव, चंदेश्वर सिंह, फ़कीरा पासवान बताते हैं कि हल्की बारिश में हीं हाजीपुर की इस प्रमुख सड़क के अलावा कई गली-मोहल्लो के मार्गो पर कचड़ायुक्त जल जमाव हो जाता है। जिससे यहां के रहिवासियों को रहना दूभर हो जाता है।

राहगीरों के लिए इस मार्ग से गुजरना आसान नहीं रहता।
इस संबंध में नप उपाध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि यह स्थिति पुरे हाजीपुर शहरी क्षेत्र की है। चार बार लिखित आग्रह के बाद भी सरकार द्वारा अबतक डंपिंग प्वांइट नहीं दिया गया है।

जिसके कारण जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है। पुरे नगर परिषद क्षेत्र की गली मोहल्लो का ड्रेनेज सिस्टम फ़ेल है। वरीय अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है।

इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी सह वैशाली की अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा सिंह बताती हैं कि शहर में रेगुलर सफाई कार्य कराया जा रहा है। उनके अनुसार नप क्षेत्र में 39 वार्ड है, जबकि कुल 80 मैनपावर में केवल 40 हीं सफाई कर्मी कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि स्विच ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सीओ से पत्राचार कर चार जगहों पर भूमि की मांग की गयी है। उक्त प्लांट के लिए तोसीबा कंपनी को कार्य आबंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के साफ-सफाई का ठेका किशोर मित्र और विनोद मेमोरियल के जिम्मे है।

कार्यपालक पदाधिकारी सिंह के अनुसार एनएचआईए द्वारा सड़क व् नाली उंचा कर दिये जाने के कारण गलियों में जल-जमाव हो जा रहा है। सिंह के अनुसार नगर परिषद द्वारा शहर की साफ-सफाई मद में 35 लाख रुपये प्रतिमाह खर्च किया जा रहा है।

सुचनानुसार बीते 26 अक्टूबर को हाजीपुर रेलवे जंक्शन कैंपस के सामने सड़क पर लगती आ रही सब्जी मंडी में नगर परिषद का चेतावनी संदेश वाहन गश्त करता नजर आया। सभी को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई।

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *