स्वांग वन बी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद मे स्वांग वन बी में 5 दिसंबर को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 150 मरीजों की आंखों की जांच कर सही इलाज की जानकारी दी गयी।

इस संबंध में नेशनल आई हॉस्पिटल ट्रस्ट (National I Hospital Trust) के सचिव अब्दुल हमीद ने बताया कि उनकी संस्था बीच-बीच में लोक कल्याण कार्य के लिए ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में आने वाले सभी मरीजों के लिए मुफ्त में मास्क एवं अलग से सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी।

सचिव हामिद ने कहा कि नेत्र रोगियों को झारखंड सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोविड के प्रकोप को देखते हुए नेत्र ऑपरेशन की तारीख तय की जाएगी एवं आगामी 19 दिसंबर को ललपनियाँ स्थित फाइन ऑप्टिकल में नेत्र शिविर लगाया जाएगा।

बताया जाता है कि धनबाद के नेत्र चिकित्सक डॉ आर दिवेदी की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, ताकि अधिक से अधिक नेत्र रोग से ग्रस्त मरीजों को लाभ मिल सके। बताया गया कि इस संस्था में नेत्र रोग से जुड़ी सारी सुविधाएं मौजूद है एवं आंखों का ऑपरेशन भी किया जाता है।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *