राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय (National) कनौज़िया सोनार महापरिवार के द्वारा 13 फरवरी को राँची ज़िला (Ranchi district) के हद में राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाज़ारटांड़ पिठोरिया में निःशुल्क नेत्र जाँच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार के रांची ज़िलाध्यक्ष उदय बर्मन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि संत दिव्यानंद स्वामी, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद एवं संस्था के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा (National secretary Mukesh Verma) मुख्य रूप से उपस्थित हुए। महापरिवार द्वारा लगाए गए शिविर में कुल 182 मरीज़ों का निःशुल्क नेत्र जाँच किया गया, जिसमें 35 लोगों को मोतियाबिंद की समस्या से ग्रसित पाया गया।

इस संबंध में संस्था के सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद की समस्या से जुझ रहे मरीज़ों का महापरिवार के द्वारा हज़ारीबाग़ स्थित सृजन सारंग सुपरस्पेसलिटी आँख अस्पताल में आगामी 17 फ़रवरी को निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा एवं सभी मरीज़ों को निःशुल्क लेंस एवं जाने आने तथा खाने रहने की वयवस्था महापरिवार द्वारा किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि एक दो सप्ताह के अंदर संस्था द्वारा पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर मुख्य अतिथि स्वामी दिव्यानंद ने राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा की संस्था बहुत कम समय में समाज के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ रही है।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा महापरिवार के ज़िला उपाध्यक्ष धनुषधारी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, दिनेश प्रसाद, रोहन सोनी, सुनील कुमार सेठी, रूपेश सोनी, राजकुमार बर्मन, घनश्याम सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कांके प्रखंड अध्यक्ष भरत सोनी द्वारा किया गया।

 438 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *