असाध्य रोगग्रस्त बिटिया चन्दा को इलाज के लिए फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ

एस. पी. सक्सेना/ बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के हद में सिकन्दरपुर के सामाजिक कार्य व मीडिया उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ खबरें आजतक लाइव फाउंडेशन द्वारा 30 नवंबर को एक गरीब घर की पीड़ित बीमार बिटिया के असाध्य रोग के इलाज हेतु सहयोग को हांथ बढ़ाया है। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता द्वारा 5100 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग देने के साथ ही बिटिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया गया।

बताते चलें कि, नगर पंचायत सिकन्दरपुर के बालूपुर मार्ग वार्ड क्रमांक 5 निवासी महेंद्र प्रसाद की 15 वर्षीय बिटिया चन्दा कुमारी विगत 3 वर्षों से शरीर दर्द के एक असाध्य रोग से पीड़ित है।

परिजनों के अनुसार पीड़ित बिटिया के शरीर के सभी जोड़ो में जब असहनीय दर्द शुरू होता है, तो पीड़िता दर्द से रोने, चिल्लाने व छटपटाने लगती हैं। परिजनों द्वारा चन्दा का बीते ढ़ाई वर्षों मे कई शहरों के कई बड़े अस्पतालों में लाखों रूपये खर्च कर इलाज कराया गया।

बावजूद इसके ना तो सही बीमारी का पता चल सका और ना ही पीड़िता को कोई विशेष लाभ मिला। बल्कि इलाज कराते कराते पीड़िता के परिजन आर्थिक रूप से बदहाल हो गए हैं। हालात अब यह हो गया कि धनाभाव के कारण परिजन पीड़ित बिटिया को अब घर पर ही रखकर इधर उधर से छोटा मोटा इलाज कराने को विवश है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 24 घंटे में दो से तीन बार बिटिया को शरीर के जोड़ों में बेपनाह दर्द का दौरा पड़ता है। पीड़ित बिटिया के पिता महेन्द्र प्रसाद परिवार की आजीविका चलाने के नाम पर बलिया मार्ग पर गुमटी मे एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।

पीड़ित परिवार की इस आर्थिक परेशानी का पता चलते ही उक्त फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता ने तत्काल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहयोग राशि प्रदान किया तथा भविष्य मे भी सहायता करने की बात कहीं।

उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया कि वह पीड़ित परिवार को इस मुश्किल घड़ी में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। क्योंकि किसी के दु:ख में काम आना या किसी के दु:ख या परेशानी को कम करने का प्रयास मात्र ही सही मायनों में जनसेवा, समाजसेवा व राष्ट्रसेवा है।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *