ट्रेन की चपेट में आने से नप के पूर्व उपाध्यक्ष के पिता की मौत

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाखाना रेलखंड के फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस (Old BDO Office रेलवे फाटक अमलो हॉल्ट के समीप पोल संख्या 30/39 एवं 31/1 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के पिता करगली बाजार निवासी 75 वर्षीय परमेश्वर साव के रूप मे हुई है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक परमेश्वर साव पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित अपने प्रतिष्ठान छोटानागपुर ट्रेडिंग सेंटर एंड टाइल्स मार्बल से अपने आवास करगली बाजार जा रहे थे। इस दौरान उनके रेलवे फाटक के अंदर जाते ही फाटक बंद हो गया।

तभी मालगाड़ी आने लगी तो वे रेलवे लाईन (Railway Line) के किनारे खड़े मालगाड़ी के पार होने का इंतजार कर रहे थे। इसके पश्चात कंधे पर रखे गमछा को संभालने में गमछा इंजन में फंस गया एवं वे मालगाड़ी की चपेट में आ गये। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों ने शव को उठाकर उनके निवास स्थान करगली बाजार ले गए।

घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आरके गुप्ता व प्रेम कुमार ने आकर पंचनामा तैयार कर शव को परिजनों को सौप दिया। मृतक प्रमेश्वर साव अपने पीछे पत्नी शांति देवी, चार पुत्रो क्रमशः कृष्ण कुमार, महेश कुमार, राधे कुमार, विरजु कुमार एवं दो पुत्री समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं।

सभी पुत्र व पुत्रियों की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। इसके बाद परिजनों ने रामविलास हाई स्कूल बेरमो स्थित दामोदर नदी घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया।

दिवंगत गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में 16वीं लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, भाजपा के बोकारो जिला मंत्री विक्रम पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ राम, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, आदि।

वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह व वैभव चौरसिया, फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी, समाजसेवी आशुतोष कुमार सिंह, पिंटू सिंह, अभय सिंह, सुरेश बंसल, आदि।

बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, अमर चांडक, समाजसेवी राजन साव, उत्तम सिंह, सुमित सिंह, शंकर सिन्हा, परवेज अख्तर, दीपक कुमार महतो, महेंद्र चौधरी, पंकज पांडेय, भरत वर्मा आदि सैकड़ो गणमान्य जनों ने शोक व्यक्त किया है।

 147 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *