पूर्व सांसद ने सीसीएल सीएमडी को समस्याओं से कराया अवगत

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह (Giridih) के 16वीं लोकसभा सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ने धनबाद स्थित कोयला भवन में बीसीसीएल (BCCL) सह सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद (CMD P.M Prasad) से उनके कार्यालय में मिलकर क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक समस्याओं से अवगत कराया। सीएमडी से उन्होंने इसपर त्वरित निदान का आग्रह किया।

पूर्व सांसद पांडेय ने चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना के तीसरे लहर के आशंका के बीच सीसीएल के ढोरी, कथारा एवं बोकारो-करगली क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पतालों में दो-दो भेंटीलेटर सहित आईसीयू यूनिट लगाया जाय।

इसी तरह बीसीसीएल के रिजनल हॉस्पिटल डुमरा (बाघमारा) में भी वेंटिलेटर युक्त आईसीयू यूनिट सहित लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा की इस सम्बन्ध में मैंने पूर्व में भी सीएमडी को पत्र भी दिया है, लेकिन इसपर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है।

पांडेय ने बोकारो-करगली क्षेत्र के करगली फुटबॉल मैदान के नजदीक बन रहें अधूरे पार्क का निर्माण पूरा करने का आग्रह किया। यह पार्क वर्ष 2017-2018 में स्वीकृत हुआ था। परन्तु संवेदक द्वारा इसे अधूरा छोड़ दिया गया।

इसके अलावे उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए श्रमिक कॉलोनियों में नाली एवं गार्वेज की सफाई कराने, ख़राब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का आग्रह किया।

साथ हीं कहा कि लंबित डेथ केस के नियोजन मामले का समय सीमा निर्धारित कर निदान किया जाय। साथ ही जन्मतिथि में सुधार का भी निपटारा यथाशीघ्र किया जाय। इसके अलावा उन्होंने बीसीसीएल के एफडी द्वारा जमीन के बदले दुग्दा बेड़ा बस्ती निवासी ज्योति टुडू के नौकरी का मामला उठाया जो की वर्ष 2013 से लंबित है।

पूर्व सांसद ने इसके अतिरिक्त सीसीएल के कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी में हायरिंग केपिसिटी के तहत कार्यरत चालक स्व. रविंद्र सिंह जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई थी, को ठेका मजदूर को मिलाने वाले मुआवजा का मामला उठाते हुए कहा की एसईसीएल के मानिकपुर (कोरबा) में ठेका मजदुर को मिली मुआवजा की तरह स्व. सिंह के भी आश्रित को उचित मुआवजा दिया जाय।

सीएमडी प्रसाद ने उपरोक्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व सांसद को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए समस्याओं का जल्द निदान का प्रयास किया जाएगा।

 481 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *