केंद्रीय अस्पताल की नर्स आवास में पानी भरने से परेशानी झेलने को विवश

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में कार्यरत वरीय नर्स जानकी शर्मा के घर की हालत इस बरसात के मौसम में जो दयनीय स्थिति बनी हुई है, इसे देखकर कोई भी बे-झिझक कह सकता कि अस्प्ताल (Hospital) के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत होकर सब की सेवा करने वाली नर्स के प्रति विभाग इस तरह उदासीन है तो आम निम्न मजदूरों की क्या गति होती होगी।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय अस्पताल ढोरी मे कार्यरत नर्स जानकी का सरकारी आवास स्थानीय अस्पताल कॉलोनी में ही है। उक्त आवास में वर्षा का पानी आये दिन ऊपर छत से रिसाव होते रहता है। बताया जाता है कि 10 जून को देर शाम जोरदार वर्षा होने पर इसके आवास का एक भी कमरा नही बचा है, जिसमें पानी न भरा हो। जानकी स्वंय बाल्टी व जार में मग द्वारा पानी को उठाते हुए थक चुकी थी, बावजूद इसके पानी सूखने का नाम नही ले रहा था। नर्स द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के असैनिक विभाग को आवेदन देकर पहले से ही जर्जर क्वाटर के मरम्मती की मांग करती रही है। इसके बाद भी अबतक कोई सुनवाई नही हुआ। परिणामस्वरूप यह मंजर है। अभी कमरों में एक इंच पानी भरा हुआ है। इससे बुरी स्थिति क्या हो सकती है, जो पानी रिसाव को ले एक महिला कर्मी को पूरी रात जागकर बिताना पड़े।

 272 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *