करमा में शिक्षाविद ठाकुरदास महतो की पुण्यतिथि पर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

कासरा झालदा को हराकर करमाटाड़ जयपुर बना चैंपियन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के करमा पुरनाडीह निवासी शिक्षाविद स्व ठाकुरदास महतो (गुरुजी) की 13वीं पुण्यतिथि पर 3 जनवरी को एक दिवसीय रणधीर मेमोरियल फ्रेंडली गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रमुख आयोजक स्व. महतो के पुत्र तेनुघाट कॉलेज के सेवानिवृत्त व्याख्याता हेमंत कुमार महतो थे। इसमें झारखंड औए बंगाल के कुल चार गर्ल्स टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में पश्चिम बंगाल के करमाटाॅड़ जयपुर की टीम ने कासरा झालदा की टीम को एक शून्य के अंतर से गोल दाग कर खिताब अपने नाम कर लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, स्व. महतो की विधवा श्यामा बाला देवी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, पेटरवार के जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, गोमिया विधायक की पत्नी कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर स्व. महतो की विधवा श्यामा बाला देवी ने किया।

यहां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुरदास महतो समाज के आदर्श पुरुष थे। शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। समाज उन्हें प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आगे आएं।

विधायक ने कहा कि स्वर्गीय महतो की याद में टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन से दूसरे अन्य भी सामाजिक कार्यों में आगे आने के लिए प्रेरित होंगे। विधायक डॉ महतो ने कहा कि ठाकुर दास महतो हमेंशा समाज में सराहनीय कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका रहीं है। वे दु:ख और सुख का साथी बन कर हमेशा रहिवासियों का काम किया करते थे।

कहा कि जिनकी याद में आज पुण्यतिथि मनाते है, उनके बताये मार्गदर्शन पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने ठाकुरदास महतो एवं रणधीर महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद खेल की शुरुआत हुई। मौके पर आयोजक समिति के प्रमुख सह तेनुघाट महाविद्यालय के सेवा निवृत्त व्याख्याता हेमंत कुमार महतो ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा परमेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो, सुलेखा बाला, गीता बाला, सुकांता बाला, ताराकांत महतो, मनोज महतो, सुधा महतो, वीणा बाला, सुनैना बाला, बगदा पंचायत के पूर्व मुखिया विष्णुचरण महतो, पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल, महेंद्र नाथ महतो, उमेश महतो, सरस्वती सिंह, ललिता, सुलेखा, विनिता, गीता, साबित्री बाला, आशा देवी, अर्पणा बाला, प्रतिभा कुमारी, किरण कुमारी, श्रुति, सुनेना, सुमन, सीमा, सकुंतला आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं कमेंट्री पंकज कुमार जयसवाल तथा डॉ जीतलाल महतो ने की।

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *