बैंक लुटकांड के 36 घंटे के भीतर पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच लुटेरे गिरफ्तार

लुटेरे के पास से नगदी 9.31 लाख, दो लोडेड पिस्तौल, एक कट्टा तथा कारतूस बरामद

एक अपाचे बाईक, एक स्विफ्ट मारुति कार व् मोबाइल भी बरामद

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाने के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक में बीते 21 अगस्त को हुए लूट कांड का सारण पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर उद्भेदन करने का दावा किया है।

सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने 23 अगस्त को जिला मुख्यालय छपरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैंक लूट में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से कुल लूटी गई राशि में से 9 लाख 31 हजार 200 रुपए बरामद किया गया हैं। शेष राशि बरामदगी के लिए पुलिस कार्य कर रही है।

एसपी ने बताया कि इन लुटेरों के पास से मैगजीन सहित दो देसी लोडेड पिस्तौल, एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, छह मोबाईल, एक अपाचे बाईक, एक स्विफ्ट मारुति कार के अलावा लूट के समय प्रयुक्त मास्क, जूता, सैंडल, जींस, शर्ट आदि भी बरामद किया गया है।

विदित हो कि, सशस्त्र अपराधियों ने सोनपुर स्थित आईडीबीआई बैंक से बीते 21 अगस्त को 19 लाख 75 हजार 850 रुपये लूट लिए थे। इसमें ढाई लाख रुपये एक ग्राहक का था।

एसपी कुमार आशीष ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बैंक लुटेरों में कुछ ऐसे भी हैं जिनका आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। हत्या तथा लूट जैसे आपराधिक कृत्यों में वे पूर्व से आरोपित हैं। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल लुटेरों में एक मधुबनी जिला के हद में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के डुमरा रहिवासी भैरव चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र रमेश चौधरी है। वह मौजूदा समय में पहलेजा शाहपुर बल्ली टोला में रहता था।

उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से बैंक लूट का ₹ एक लाख बरामद किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी चौधरी पहले भी शराब कांड में जेल जा चुका है। दूसरी गिरफ्तारी सोनपुर थाने के ही जहांगीरपुर भिन्निक टोला रहिवासी कृष्ण गोपाल राय के पुत्र देवानंद राय की हुई है।

इस पर सोनपुर थाना कांड संख्या 229/21 के तहत सोनू कुमार की हत्या का आरोप है। पुलिस ने देवानंद के पास से बैंक लूट के 8 लाख 31 हजार 200 रूपए बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीसरी गिरफ्तारी जहांगीरपुर वार्ड एक के धीरज कुमार की हुई है जो स्वर्गीय मनोज कुमार का पुत्र है।

धीरज के पास से लूट में प्रयुक्त पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।इसी वार्ड के 18 वर्षीय चुन्नू कुमार को भी लूट कांड में गिरफ्तार किया गया है, जो हरेंद्र राय का पुत्र है। बैक लूट कांड में शामिल और गिरफ्तार पांचवां लुटेरा सोनपुर गंगाजल टोला रहिवासी विजय कुमार का 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है।

इसके पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस प्रकार बैंक लूट की राशि में से अभी तक 9 लाख 31 हजार 200 बरामद किए गए हैं।

छापामारी में शामिल सभी पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत-एसपी

प्रेस वार्ता में सारण एसपी ने बताया कि इस लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इस छापेमारी दल में सोनपुर के डीएसपी नवल किशोर, थानाध्यक्ष राजनंदन, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, साकेत बिहारी, नीरज कुमार यादव, कुंदन कुमार, अमित कुमार पाठक, रंजीत कुमार सिंह, आदि।

चंदन कुमार, सोनपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार शामिल थे। एसपी ने कहा कि लूट कांड का उद्भेदन पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

 140 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *