कहर बनकर आई मानसून की पहली बारिश

3 को बचे 2 को बचाने में जुटी पूरी टीम

मुश्ताक खान/मुंबई। इस वर्ष मौसम विभाग के कयासों से हटकर मानसून आई है और रविवार की सुबह कहर बनकर विधा विहार की प्रशांत बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। घाटकोपर पूर्व राजावाड़ी हॉस्पिटल परिसर के निरंजन नगर में स्थित प्रशांत बिल्डिंग की पहली मंजिल धंस गया। इस हादसे में अब भी दो लोगों की तलाश जारी है। प्रशांत बिल्डिंग, ग्राउंड प्लस थ्री है, इस इमारत में कुल दो परिवार के पांच लोग रहते थे। इनमें तीन लोगों को बचा लिया गया है।

जबकि बुजुर्ग महिला अलका पालांडे (96) और उनके बेटे नरेश पालांडे (56) को बचने की कवायद जारी है। इसके लिए मनपा, एमएमआरडीए, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम युद्ध स्टार पर काम कर रही है। दर असल शनिवार से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तिलकनगर पुलिस स्टेशन की हद में यह हादसा हुआ। इससे हादसे से काफी नुकसान हुआ है।

एनडीआरएफ (NDRF) के मुताबिक यह घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके में राजावाड़ी हॉस्पिटल परिसर का है। रविवार की सुबह हो रही बारिश के बीच अचानक तीन मंजिली इमारत का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। यह हादसा ऐसे हुआ कि किसी को भागने या खुद के बचाव करने का भी कोई अवसर नहीं मिला।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में इमारत के अंदर मौजूद कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे। इनमें से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

तिलकनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दिपक बगुल (Deepak Bagul, Senior Inspector, Tilak Nagar Police Station) के अनुसार प्रशांत बिल्डिंग, ग्राउंड प्लस थ्री है, इस इमारत में कुल दो परिवार के पांच लोग रहते थे। इनमें तीन लोगों को बचा लिया गया है। जबकि बुजुर्ग महिला अलका पालांडे (96) और उनके बेटे नरेश पालांडे (56) को बचने की कवायद जारी है।

ऐसे में उनकी तलाश और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल एनडीआरएफ की 3 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना सुबह 9:33 बजे की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहले फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। इस टीम ने मौका स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

इसके बाद राज्य की टीमों के साथ एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकल टीमों के साथ एनडीआरएफ की टीमें तेजी से मलबे को हटाने में लगी है। वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक हादसे में रेस्क्यू बाधित हुआ है। दरअसलबिल्डिंग एक ओर को झुक गयी है और अंदर जाने का एक्सेस बंद है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर और पहला फ्लोर धंस गया है। ऐसे में बिल्डिंग गिरी तो रेस्क्यू में लगे लोग भी चपेट में आ सकते हैं।

फिलहाल संभावित खतरे को देखते हुए विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और डॉग स्क्वायड की मदद से इमारत के मलबे में फंसे दोनों लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे लोगों की सही लोकेशन मिलने के बाद इमारत को गिराकर उन्हें बाहर निकाला जाएगा।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *