आउटसोर्सिंग कंपनी के पोकलेन में लगी आग, ऑपरेटर की मौके पर मौत

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के एसडीओसीएम कल्याणी मे कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए (Outsourcing Company BLA) द्वारा फायर जोन में कार्य के दौरान 24 जून को पोकलेन में आग लगने से ऑपरेटर 35 वर्षीय महेंद्र यादव की जलने से मौके पर हीं मौत हो गयी।

पोकलेन में आग इतनी भयवाह थी कि ऑपरेटर को बचाने के लिए रेस्क्यू भी नहीं हो पाया। जिस कारण पोकलेन में ही जिंदा जलकर महेंद्र की मौत हो गयी।

घटना के बाद टैंकर और फायर बिग्रेड से पोकलेन में लगे आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्क़त करना पड़ा। मृतक हजारीबाग के जरहीया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र और दो पुत्री छोड़कर चल बसे। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष सिंह ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर ही दी जाएगी। समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर हीं है। कामगार साथी शव को वही रखकर नौकरी व मुआवजा की मांग करने लगे। घटनास्थल पर काफी संख्या में सीआईएसएफ के जवान और चंद्रपुरा पुलिस पहुंच गए थे।

घटना की सूचना मिलने पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार सैरभ व बीके गुप्ता, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एके शर्मा, एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम यूके, एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, मैनेजर शैलेश प्रसाद व रंजीत कुमार, आदि।

सेल ऑफिसर बी एन सिन्हा, इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि गिरजा शंकर पांडेय, जितेंद्र दुबे, पवन सिंह, शिवनंदन चौहान, चंद्रशेखर महतो, भीम महतो, जवाहरलाल यादव, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *