बीजीएच में चिकित्सा सुधार को लेकर जमस द्वारा एक मई को अनशन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जनता मजदूर सभा यूनियन की एक बैठक बीते 14 अप्रैल को यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें याद किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जमस अध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा कि प्रबंधन के संवेदनहीनता के कारण बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) की ख्याति धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजीएच में गिरती चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर यूनियन आगामी एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर बीजीएच के गेट पर अनशन करेगी।

गोप ने कहा कि बीजीएच उत्तरी छोटानगपुर क्षेत्र में बड़ा हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता था। सभी जगहों से रेफर मरीज यहां अपना इलाज कराने आते थे। वर्तमान में बीजीएच में सिर्फ रेफर ही होता है। हकदार मरीज अन्य प्रदेश में और गैर हकदार मरीज स्थानीय अस्पतालों में अपना इलाज कराने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि बीजीएच में अच्छे चिकित्सक हैं, इसमें कोई शंका नहीं है। कुछ चिकित्सक मरीज के प्रति समर्पित नहीं हैं। यहां लेटेस्ट उपकरण, सुविधा और स्वच्छता में घोर कमी है। आउटसोर्सिंग मजदूरों से बहुत ही कम मजदूरी में काम लिया जा रहा है। इसमें जबतक सुधार नहीं होगा तबतक आधा अधूरा ही काम होगा। प्रबंधन को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए।

बैठक में यूनियन के महासचिव संदीप कुमार आस, संयुक्त महासचिव शंकर महथा, उपाध्यक्ष घनश्याम गोप, सचिव भानु गोप, जी. डी. गोप, मनोहर गोप, प्रदीप मरांडी, जे. आर. गोप, एस. एस. राय, उमाशंकर गोप, सुभाष दास, विजय कुमार, अमरनाथ आदि उपस्थित थे।

 47 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *